ब्रुनेई के रईस सुल्तान की बेटी ने की चचेरे भाई से शादी, शाही था इंतजाम, देखें Photos

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया की 38 वर्षीय बेटी राजकुमारी अजेमाह बोल्किया की शादी हो गई है. राजकुमारी की शादी उनके ही चचेरे भाई से की गई. शादी का सुल्तान आयोजन सुल्तान के महल में ही किया गया है.

Advertisement
फोटो- शादी के बाद राजकुमारी अपने पति के साथ फोटो- शादी के बाद राजकुमारी अपने पति के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में एक कहे जाने वाले ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया की 38 वर्षीय बेटी राजकुमारी अजेमाह बोल्किया की अपने ही चचेरे भाई प्रिंस बहार इबनी जेफरी बोल्किया से शादी हो गई है. यह शादी इतनी शाही थी कि साज सजावट देखकर ही किसी के भी होश उड़ जाए. शादी का शाही कार्यक्रम एक सप्ताह तक चला जिसका आयोजन सुल्तान के ही शाही आवास पर किया गया. 

Advertisement

सुल्तान की खूबसूरत बेटी की शादी के लिए तीन आयोजन मुख्य तौर से किए गए. इनमें पहला आयोजन शाही नियमों के साथ महल में किया गया. फिर इस्लामिक रीति-रिवाजों के अनुसार, ब्रुनेई की मशहूर अली सेफुद्दीन मस्जिद में लड़का और लड़की के निकाहनामा पर दस्तखत कराए गए. जिसके बाद रिसेप्शन का आयोजन किया गया. रिसेप्शन की भी पूरी तरह से शाही तैयारियां की गई थीं.

शादी के सभी आयोजनों के लिए राजकुमारी अजेमाह को बेहद खूबसूरती के साथ तैयार किया गया था. शादी के कपड़ों में राजकुमारी बला सी सुंदर नजर आ रही थीं. राजकुमारी ने शादी के मुख्य आयोजन में डार्क पिंक कलर की फुल लेंथ ड्रेस और सोने के जेवर पहने थे. 

रिसेप्शन के दौरान नए पति संग राजकुमारी और अन्य परिवार के लोग

वहीं रिसेप्शन पार्टी में राजकुमारी ने व्हाइट लॉन्ग स्लीव गाउन के साथ मरमेड स्कर्ट पहनी थी. वहीं रिसेप्शन में राजकुमारी के पति ने सफेद कलर की मिलिट्री यूनिफॉर्म पहनी थी.

Advertisement

मालूम हो कि राजकुमारी अजेमाह बोल्किया की शादी से एक साल पहले ही उनकी बड़ी बहन राजकुमारी फदजिला की अवंग अब्दुल्ला नाबिल महमूद अल हाशिमी से शादी हुई थी. सुल्तान के घर हुई यह शादी भी शाही अंदाज को लेकर चर्चा में बनी रही थी. अब एक बार फिर सुल्तान की दूसरी बेटी की शाही शादी चर्चाओं में आ गई है. 

शादी के फंक्शन में राजकुमारी

दुनिया के सबसे अमीर शासकों में एक हैं सुल्तान हसनल बोल्किया
सुल्तान हसनल बोल्किया की अमीरी ऐसी है कि उनके पास रॉल्स रॉयस के भी 600 से ज्यादा मॉडल हैं. वे ऐसे महल में रहते हैं जो अधिकतर सोने से बना हुआ है.

सुल्तान को सत्ता पर काबिज हुए पचास साल से ज्यादा हो चुका है. साल 1967 में महज 21 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी गद्दी संभाल ली थी. सुल्तान हसनल इस शाही परिवार के 29वें वारिस हैं. सुल्तान के पास जितना पैसा है, उतनी ही लग्जरी लाइफ भी वे जीते हैं. 

फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, साल 2008 में सुल्तान हसनल की दौलत करीब 1363 अरब रुपए आंकी गई थी. साल 1980 तक सुल्तान दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे. हालांकि, साल 1990 में उनकी जगह अमेरिकी बिजनेस मैन बिल गेट्स ने ले ली थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement