पेरिस में चाकू से हमला कर रहे शख्स को सैनिक ने मारी गोली

फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित प्रसिद्ध लौवर म्यूजियम के पास एक शख्स ने सैनिक पर चाकू से हमला कर दिया. एएफपी ने पुलिस सूत्रों के हवाले दी इस खबर में साथ बताया है कि सैनिक ने इसके जवाब में गोली चलाई, जिससे वह शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement
लौवर म्यूजियम के पास पुलिस ने की नाकेबंदी लौवर म्यूजियम के पास पुलिस ने की नाकेबंदी

साद बिन उमर

  • पेरिस,
  • 03 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित प्रसिद्ध लौवर म्यूजियम के पास एक शख्स ने सैनिक पर चाकू से हमला कर दिया. एएफपी ने पुलिस सूत्रों के हवाले दी इस खबर में साथ बताया है कि सैनिक ने इसके जवाब में गोली चलाई, जिससे वह शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर रखी है और राहगीरों को रोक रखा है. इस बाबत फ्रांसीसी गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया, 'पेरिस में लौवर म्यूजियम के पास के इलाके में गंभीर अभियान चल रहा है.'

Advertisement

फ्रांस बीते कई आतंकी हमले झेल चुका है, जिस वजह से सुरक्षा बलों पर अलर्ट पर रखा गया है. पिछले साल जून में प्रमुख फ्रांसीसी शहर नीस में एक शख्स बेकाबू ट्रक को लेकर फ्रेंच नेशनल डे समारोह के लिए जुटी भीड़ में घुस गया. इस हमले में कम से कम 84 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस घटना के बाद राष्ट्रपति ने आपातकाल की घोषणा कर रखी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement