पहले सत्ता से किया बेदखल, फिर देश से निकाला, अब चुनाव भी नहीं लड़ पाएगी शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार ने शनिवार को कहा कि शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को चुनाव में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जबकि छात्र नेता महफूज आलम ने कहा कि चुनाव केवल बांग्लादेश समर्थक ग्रुप के बीच लड़ा जाएगा. 

Advertisement
मोहम्मद यूनुस और शेख हसीना. (फाइल फोटो) मोहम्मद यूनुस और शेख हसीना. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • ढाका,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के देश में चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध दिया गया है.

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार ने शनिवार को कहा कि शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को चुनाव में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जबकि आंदोलन के शीर्ष नेता महफूज आलम ने कहा कि चुनाव केवल बांग्लादेश समर्थक ग्रुप के बीच लड़ा जाएगा. 

Advertisement

मध्य चांदपुर जिले में एक सड़क रैली को संबोधित करते हुए आलम ने कहा कि केवल पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी), जमात-ए-इस्लाम और अन्य "बांग्लादेश समर्थक" समूह ही देश में अपनी राजनीति जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि इनमें से कोई भी "निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से भविष्य का शासन स्थापित करेगा."

मुख्य सलाहकार यूनुस के प्रशासन में बिना विभाग के मंत्री आलम ने कहा, "लेकिन इस देश में अवामी लीग के पुनर्वास की अनुमति नहीं दी जाएगी."

'न्यूनतम सुधार के बाद होंगे चुनाव'

आलम ने कहा कि जब तक "न्यूनतम सुधार" लागू नहीं किए जाते और "फासीवादी हसीना सरकार" द्वारा कथित तौर पर नष्ट की गई संस्थाओं का पुनर्गठन नहीं किया जाता तब तक कोई चुनाव नहीं होगा.

शुरुआत में यूनुस द्वारा अपनी सरकार में आलम को एक विशेष सहायक के रूप में नियुक्त किया था और बाद में उन्होंने अंतरिम कैबिनेट में सलाहकार के रूप में कार्य किया. पिछले साल संयुक्त राष्ट्र महासभा के मौके पर एक समारोह में यूनुस ने आलम को "सावधानीपूर्वक" डिजाइन किए गए छात्र-नेतृत्व वाले आंदोलन के पीछे "मैन ब्रेन" के रूप में पेश किया, जिसने पिछले शासन को उखाड़ फेंका.

Advertisement

5 अगस्त 2024 के बाद से अवामी लीग लगभग खुले राजनीतिक परिदृश्य से बाहर हो गई है, इसके अधिकांश नेता और हसीना के कैबिनेट सदस्य या तो हत्या और अन्य आपराधिक आरोपों में जेल में हैं या देश छोड़कर भाग गए हैं.

इससे पहले बीएनपी ने कहा था कि वह किसी भी राजनीतिक दल पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ है जो स्पष्ट रूप से राजनीतिक क्षेत्र में प्रतिद्वंद्वी अवामी लीग के अस्तित्व के लिए अपना समर्थन दे रहा है. बीएनपी ने न्यूनतम सुधारों के बाद जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की और इसे एक निरंतर प्रक्रिया बताया.

छात्र नेताओं द्वारा युवा नेतृत्व वाली नई राजनीतिक पार्टी के गठन की अटकलों के बीच बीएनपी ने कहा कि अगर सरकार के आंकड़े सत्ता में रहने वाली पार्टी बनाते हैं तो अंतरिम सरकार अपनी विश्वसनीयता खो देगी.

'चुनाव के लिए अपने पदों से देंगे इस्तीफा'

इस बीच भेदभाव विरोधी आंदोलन के एक अन्य नेता, स्थानीय सरकार और युवा एवं खेल सलाहकार आसिफ महमूद सजीब भुइयां ने शनिवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा, "इस बारे में प्रयास या बहस होगी कि लोगों का कल्याण करने में कौन सा तरीका अधिक उन्नत है."

एक अन्य छात्र नेता, सूचना मामलों के सलाहकार नाहिद इस्लाम ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सरकार के सलाहकार पार्टी बनाने और भविष्य में चुनाव लड़ने के लिए अपने पदों से इस्तीफा दे देंगे.

Advertisement

वहीं, पिछले महीने यूनुस ने कहा था कि देश में अगला आम चुनाव 2025 के अंत या 2026 की पहली छमाही तक हो सकता है. हालांकि, उन्होंने कहा था कि चुनाव का समय काफी हद तक राजनीतिक सहमति और सीमा पर निर्भर करेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement