तुर्की में अगल-बगल लगाए गए रूस-यूक्रेन के झंडे, जानिए क्या है कारण?

चीन के बाद तुर्की भी रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में समझौता करवाकर नाम चमकाने की कोशिश कर रहा है. इसलिए तुर्की ने NATO में शामिल होते हुए भी रूस पर उतने प्रतिबंध नहीं लगाए, जितने दूसरे यूरोपीय देशों ने लगाए हैं.

Advertisement
तुर्की के होटल के बाहर अगल-बगल लगाए गए रूस और यूक्रेन के झंडे. तुर्की के होटल के बाहर अगल-बगल लगाए गए रूस और यूक्रेन के झंडे.

aajtak.in

  • अंकारा,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • तुर्की के एंटाल्या शहर में लगाए गए दोनों देशों के झंडे
  • कमला हैरिस यूक्रेन से सटे देशों के दौरे पर

जंग के चलते रूस के कई देशों के साथ संबंध खराब हो चुके हैं. अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया सहित ब्रिटेन और फ्रांस जैसे कई यूरोपीय देश भी रूस पर एक के बाद एक सख्त प्रतिबंध लगा रहे हैं. रूस के साथ रक्षा से जुड़े संबंध होने के बाद भी NATO में शामिल तुर्की उसकी निंदा कर चुका है. ऐसे में तुर्की के एक होटल में रूस और यूक्रेन के झंडों को अगल-बगल लगाया गया है. इस फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब इस पर चर्चा शुरू हो गई है.

Advertisement

अगल-बगल लगे रूस और यूक्रेन के झंडे की यह तस्वीर तुर्की (Turkey) की रिसोर्ट सिटी एंटाल्या (Antalya) के एक होटल की है. दरअसल, रूस के विदेश मंत्री Sergeĭ Viktorovich Lavrov और यूक्रेन के विदेश मंत्री Dmytro Kuleba के बीच गुरुवार को तुर्की के एंटाल्या में त्रिपक्षीय बातचीत हुई. कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों नेताओं के बीच शांति समझौते को लेकर कोई फैसला हो सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

एंटाल्या शहर में रूस-यूक्रेन और तुर्की की त्रिस्तरीय बैठक.

पोलैंड-रोमानिया के दौरे पर कमला हैरिस

रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस यूक्रेन के पड़ोसी देशों के दौरे पर हैं. वे पोलैंड और रोमानिया के नेताओं से मुलाकात करेंगी. कमला हैरिस इस बात पर चर्चा करेंगे कि जंग के बीच अमेरिका कैसे यूक्रेन के पड़ोसी देशों का समर्थन कर सकता है. बता दें कि कमला हैरिस की पोलैंड यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब अमेरिका और पोलैंड के बीच यूक्रेन में लड़ाकू विमानों को भेजने की डील रद्द हो गई है. दरअसल, अमेरिका चाहता था, कि पोलैंड अपने मिग-29 विमान युद्ध में फंसे यूक्रेन को दे, लेकिन यूक्रेन ने रूस से सीधे पंगा लेने से इनकार कर दिया और पोलैंड ने कहा कि, वो अपने हथियार जर्मनी में अमेरिकी सेना को हवाले कर रहा है और अमेरिका उन हथियारों को यूक्रेन के हवाले कर दे.

Advertisement

कंपनियों का रूस छोड़ने का क्रम जारी

जंग के बीच अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के रूस छोड़ने का क्रम जारी है. अब जापन की कॉस्मेटिक कंपनी Shiseido ने रूस से अपना कारोबार समेटने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि वह अब अपने प्रोडक्ट रूस नहीं भेजेगी. इसके अलावा जर्मनी की बड़ी कंपनी HugoBoss ने भी रूस में काम बंद करने की घोषणा कर दी है. बता दें कि दोनों देशों के बीच जारी युद्ध के कारण सप्लाई चेन भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. जापान की मोटर कंपनी Toyota ने सप्लाई चेन प्रभावित होने के कारण अपनी सप्लाई रोकने का ऐलान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement