'रूसी विमानों को मार गिराया जाएगा...', एयरस्पेस में घुसपैठ पर डच PM ने दी चेतावनी

डच प्रधानमंत्री डिक स्कूफ ने रूस को चेतावनी दी है कि अगर नाटो एयरस्पेस का उल्लंघन जारी रहा तो रूसी विमान गिराए जा सकते हैं. हाल ही में एस्टोनिया, पोलैंड और रोमानिया में रूसी घुसपैठ से तनाव बढ़ा है. नाटो ने "मजबूत प्रतिक्रिया" का ऐलान किया है, जबकि कुछ सदस्य देशों में इसे लेकर मतभेद भी उभर रहे हैं.

Advertisement
रूस पर आरोप लग रहे हैं कि उसके विमान नाटो एयरस्पेस में घुसपैठ कर रहे हैं. (Photo- Reuters) रूस पर आरोप लग रहे हैं कि उसके विमान नाटो एयरस्पेस में घुसपैठ कर रहे हैं. (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

डच प्रधानमंत्री डिक स्कूफ ने रूस को कड़ा संदेश देते हुए चेतावनी दी है कि अगर रूस ने नाटो के हवाई क्षेत्र में घुसपैठ जारी रखी तो नाटो देशों को रूसी विमान मार गिराने पर मजबूर होना पड़ सकता है.

स्कूफ ने यह बयान न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान ब्लूमबर्ग टीवी से बातचीत में दिया. उन्होंने कहा, "रूसियों को पता होना चाहिए कि अगर वे नाटो एयरस्पेस में घुसे तो उन्हें गिराया जा सकता है. यह गंभीर उल्लंघन है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'नाटो और EU की मदद से रूस से पूरा इलाका वापस पा सकता है यूक्रेन', ट्रंप का बड़ा दावा

हाल ही में रूसी विमानों और ड्रोन ने एस्टोनिया, पोलैंड और रोमानिया के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया, जिससे नाटो की पूर्वी सीमा पर सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. एस्टोनिया ने तो इस मुद्दे पर नाटो और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने की मांग की है.

पोलैंड ने भी दी है रूसी घुसपैठ पर धमकी

पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने सोमवार को साफ कहा कि उनका देश हवाई खतरों को तुरंत गिरा देगा और इस पर किसी चर्चा की गुंजाइश नहीं है. वहीं, जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने चेताया कि ऐसा कदम उठाकर नाटो "पुतिन के उकसावे के जाल" में फंस सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रूस-नाटो में बढ़ रहा तनाव, अब पुतिन ने अमेरिका के सामने राखी ये बड़ी परमाणु शर्त

नाटो रूसी घुसपैठ पर जवाब देने की चेतावनी दी

नाटो ने इस हफ्ते घोषणा की है कि वह रूसी घुसपैठ पर "मजबूत प्रतिक्रिया" देगा और जरूरत पड़ने पर सैन्य विकल्पों का भी इस्तेमाल करेगा. नाटो महासचिव मार्क रुट्टे ने कहा कि किसी भी विमान को मार गिराने का फैसला खुफिया जानकारी, विमान के हथियार, उसके इरादों और नागरिकों व बुनियादी ढांचे पर संभावित खतरे को देखकर लिया जाएगा.

डिक स्कूफ ने दोहराया कि रूस की यह लापरवाही गंभीर नतीजे ला सकती है. उन्होंने कहा, "पुतिन को समझना चाहिए कि इसमें हमेशा बड़ा जोखिम है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement