ब्रिटेन: कंजर्वेटिव पार्टी में नेतृत्व के चुनाव की प्रक्रिया शुरू, नामांकन के लिए मिलेंगे सिर्फ 6 घंटे

कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख के चुनाव के लिए उम्मीदवार को नामांकन के लिए 12 जुलाई को 6 घंटे का समय दिया जाएगा. हर उम्मीदवार को कम से कम 20 सांसदों का समर्थन चाहिए. इतना ही नहीं, प्रत्येक उम्मीदवार को अभियान पर 300,000 पाउंड खर्च करने की अनुमति होगी.

Advertisement
ऋषि सुनक ब्रिटेन पीएम की रेस में सबसे आगे ऋषि सुनक ब्रिटेन पीएम की रेस में सबसे आगे

aajtak.in

  • लंदन,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST
  • कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू
  • नामांकन के लिए मिलेगा 6 घंटे का समय
  • हर उम्मीदवार को 20 सांसदों का समर्थन चाहिए.

ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन के पीएम पद से इस्तीफे के बाद नए प्रधानमंत्री चेहरे के लिए रेस तेज हो गई है. लेकिन किसी भी नेता के लिए यह आसान नहीं माना जा रहा है. हालांकि, भारतीय मूल के ऋषि सुनक इस रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. इसी बीच कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व की लड़ाई के लिए प्रक्रिया का ऐलान भी हो चुका है. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन को 5 सितंबर को नया पीएम मिल सकता है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख के चुनाव के लिए उम्मीदवार को नामांकन के लिए 12 जुलाई को 6 घंटे का समय दिया जाएगा. हर उम्मीदवार को कम से कम 20 सांसदों का समर्थन चाहिए. इतना ही नहीं, प्रत्येक उम्मीदवार को अभियान पर 300,000 पाउंड खर्च करने की अनुमति होगी. आखिरी दो उम्मीदवारों के लिए यह चुनाव अभियान 8 हफ्तों तक का हो सकता है. सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी में जो नेता बनेगा, वही ब्रिटेन की सत्ता को संभालेगा. इतना ही नहीं वह अगले चुनाव में पार्टी की कमान भी संभालेगा. ऐसे में कंजर्वेटिव पार्टी सोच समझकर कदम उठा रही है. 

पार्टी नेतृत्व के चुनाव के लिए समय का ऐलान करने वाली कमेटी ने टाइमटेबल का ऐलान कर दिया. कमेटी के मुताबिक, 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक नामांकन भरा जा सकेगा. एलिमिनेशन की प्रक्रिया अगले सोमवार तक पूरी हो सकती है, उस वक्त पीएम पद के लिए 2 उम्मीदवारों का चयन हो जाएगा. 

Advertisement

समय कम है. ऐसे में प्रक्रिया भी कठिन है. सांसदों का समर्थन 8 से बढ़कर 20 हो गई है. पहले दौर का मतदान मंगलवार को और उसके बाद गुरुवार को होगा. पहले एलिमिनेशन के बाद सांसदों की समर्थन की संख्या 30 हो जाएगी. कमेटी के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रैडी ने कहा, इससे सिर्फ गंभीर उम्मीदवार ही दौड़ में रह जाएंगे. 

11 उम्मीदवारों ने पहले ही अपना अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन नंबर गेम में कुछ शुरुआत में ही फेल हो सकते हैं. नंबर गेम को ध्यान में रखें तो सिर्फ दो उम्मीदवार ही 20 का आंकड़ा पार करने में सफल होते नजर आ रहे हैं. वे उम्मीदवार ऋषि सनक और पेनी मोर्डेंट हैं. 

ऋषि सनक करीब 40 सांसदों के समर्थन से इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. जल्द समर्थन पाने के लिए 'रेडी फॉर ऋषि' अभियान की शुरुआत भी हो चुकी है. दरअसल, कई वोट ऐसे हैं, जो पाला बदल सकते हैं. ऐसे में सभी उम्मीदवार जल्द से जल्द वोटरों को अपने पक्ष में लाने के लिए जुटे हैं. 

हालांकि, सट्टेबाजों की नजर में पेनी मोर्डेंट ऋषि सुनक पर बढ़त बनाती नजर आ रही हैं. ब्रिटिश अखबार द्वारा कंजर्वेटिव पार्टी के कार्यकर्ताओं के सर्वे में भी पेनी मोर्डेंट सबसे आगे हैं. उन्हें 19.6% लोगों का समर्थन मिलता दिख रहा है. जबकि केमी बडेनॉच 18.7% के साथ दूसरे और ऋषि सुनक 12.1% के साथ तीसरे नंबर पर हैं. 

Advertisement

कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व का चुनाव दो चरणों में संपन्न होना है. पहले कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद मतदान के चरणों के बाद आखिर में दो उम्मीदवारों का चयन करेंगे. इसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य अपने नेता का चुनाव करेंगे. माना जा रहा है कि ब्रिटेन के नए पीएम का ऐलान 5 सितंबर तक हो जाएगा. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement