नकारे जाने के बाद ही इतने बड़े स्टार बने हैं शफकत...

अगर आपको भी अपने करियर में रिजेक्शन का सामना करना पड़ रहा है तो जरूर पढ़े सिंगर शफकत अमानत अली की कहानी, उन्हीं की जबानी...

Advertisement
शफकत अमानत अली शफकत अमानत अली

दीपल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

कहते हैं मुकाम तक पहुंचने वाले ही रास्ते में आने वाले उतार-चढ़ाव देखते हैं. इस राह में इंसान को कभी भी हताश होकर रुकना नहीं चाहिए. रुकावटों को पार करके चलते रहें तो एक न एक दिन मंजिल जरूर हासिल होती है. जीवन के इसी संघर्ष को समझाते हुए सिंगर शफकत अमानत अली ने अपने करियर के शुरुआती दौर में आने वाली मुश्किलों के बारे में बताया.

Advertisement

इस तरह शफकत से कहा 'न':
पाकिस्तान के क्लासिकल सिंगर और बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुके शफकत अमानत अली ने अपनी जिंदगी में आने वाली परेशानियों का जिक्र हम से किया. शफकत कहते हैं कि उन्होंने जिंदगी में बहुत से रिजेक्शन झेले हैं. उन्होंने अपनी रिजेक्शन की कहानी में बताया कि किस तरह कराची के नेशनल टीवी के प्रोड्यूसर्स ने उनकी आवाज को सही ना कह के दो बार उन्हें रिजेक्ट किया था.

इस तरह हाथ से गई स्कॉलरशिप:
तीसरी रिजेक्शन उन्हें स्कूल में स्कॉलरशिप के दौरान मिली थी, जब टीचर द्वारा स्कॉलरशिप के लिए उनका नाम भेजने पर भी उन्हें यूएस एक्सचेंज प्रोग्राम में पॉलिटिक्स हो जाने की वजह से जाने को नहीं मिला था. शफकत को उस समय बुरा तो बहुत लगता था लेकिन वह कहते हैं, 'इतनी परेशानियों के बावजूद आज मैं एक जाना-पहचाना नाम हूं. इसलिए किसी को भी दुखी होने की जरूरत नहीं है बस अपना काम करते जाइए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement