इजरायल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज, हमास की कैद से बंधकों को रिहा करने की मांग

इजरायली आंकड़ों के अनुसार, गाजा में इजरायल का जमीनी और हवाई ऑपरेशन तब शुरू हुआ जब हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हमला बोला, जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक को बंधक बना लिया गया.

Advertisement
इजरायल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज (AP) इजरायल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज (AP)

aajtak.in

  • तेल अवीव,
  • 23 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST

इजरायल और हमास के मध्य जारी युद्ध के बीच शनिवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने तेल अवीव में एक बड़ी रैली निकाली और हमास की कैद से बंधकों की रिहाई की मांग की. हाथों में इजरायली झंडा लिए प्रदर्शनकारी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ नारे लगा रहे थे.

पिछले साल 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले के बाद इस युद्ध की शुरुआत हुई थी. बीते 9 महीनों में युद्ध से निपटने के नेतन्याहू के तरीके को लेकर इजरायली शहर में इस तरह के बड़े विरोध प्रदर्शन हर हफ्ते हो रहे हैं.

Advertisement

37 हजार से अधिक मौतों का दावा

इजरायली आंकड़ों के अनुसार, गाजा में इजरायल का जमीनी और हवाई ऑपरेशन तब शुरू हुआ जब हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हमला बोला, जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक को बंधक बना लिया गया.

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायल के हमले ने गाजा को बर्बाद कर दिया है. इसमें अब तक 37,400 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें से 101 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है. लगभग पूरी आबादी बेघर और बेसहारा हो गई है.

विस्थापित फिलिस्तीनियों के शिविरों पर हमला

इजरायली सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को गाजा के दक्षिणी शहर राफा के बाहर विस्थापित फिलिस्तीनियों के शिविरों पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 25 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय और आपातकालीन कर्मचारियों ने ये जानकारी दी.

Advertisement

इजरायल का कहना है कि वह हमास के आतंकी और बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा है और नागरिकों की मौतों को कम-से-कम करने की कोशिश कर रहा है. साथ ही इजरायल ने बड़ी संख्या में नागरिकों की मौत के लिए आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ये घटना इसलिए हुई क्योंकि वे आतंकी आबादी में छिपकर काम करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement