बच्चों और 270 करोड़ रुपये लेकर UAE से भागीं दुबई की रानी: रिपोर्ट्स

लंबे समय से रानी हया बिन्त अल हुसैन सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हैं. इसके अलावा 20 मई के बाद से उन्हें जनता के बीच भी कहीं नहीं देखा गया. आमतौर पर अल हुसैन का सोशल मीडिया अकाउंट चैरिटेबल कार्यों की तस्वीरों से फुल रहता था. इस पर भी उन्होंने फरवरी के बाद कुछ पोस्ट नहीं किया है.

Advertisement
हया बिन्त अल हुसैन हया बिन्त अल हुसैन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की रानी हया बिन्त अल हुसैन के भाग जाने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई के अरबपति शासक की छठी पत्नी हया बिन्त अल हुसैन 31 मिलियन पाउंड (करीब 270 करोड़ रुपये) और दो बच्चों के साथ भाग गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेगम लंदन में छुपी हुई हैं.

Advertisement

अल हुसैन जॉर्डन के शाह (राजा) अब्दुल्ला की सौतेली बहन हैं. हया बिन्त अल हुसैन ने कहा था कि वह अपने शौहर से तलाक चाहती हैं, इस कारण वह जर्मनी भाग गई हैं. उनके दो बच्चे जलीला (11) और जैयद (7) हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नई लाइफ शुरू करने के लिए हया बिन्त अल हुसैन अपने साथ 31 मिलियन पाउंड ले गई हैं.

लंबे समय से रानी हया बिन्त अल हुसैन सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हैं. इसके अलावा 20 मई के बाद से उन्हें जनता के बीच भी कहीं नहीं देखा गया. आमतौर पर अल हुसैन का सोशल मीडिया अकाउंट चैरिटेबल कार्यों की तस्वीरों से फुल रहता था. इस पर भी उन्होंने फरवरी के बाद कुछ पोस्ट नहीं किया है. हया बिन्त अल हुसैन ने ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई की है.

Advertisement

अरब मीडिया की रिपोर्टों में दावा किया गया है कि हया बिन्त अल हुसैन की दुबई से भागने में जर्मन राजनयिक ने मदद की है. इससे दोनों देशों के बीच संभावित राजनयिक संकट भी उत्पन्न होगा.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जर्मन अथॉरिटी से शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने उनकी बेगम लौटाने की गुजारिश भी की थी, जिसे जर्मन अथॉरिटी ने मानने से इनकार कर दिया. दुबई के शाही परिवार के सबसे करीबी दो सूत्रों ने बताया कि रानी हया ने देश छोड़ दिया है और वह तलाक मांग रही हैं. इससे पहले दुबई के शासक की बेटी रानी लतीफा ने भी अपने पिता और दुबई से भागने का प्रयास किया था. उन्हें भारतीय तटरक्षक बलों ने पकड़ लिया था. इसके बाद उन्हें वापस भारत को सौंप दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement