पाकिस्तान में बढ़ी हिन्दुओं और क्रिश्चियन की आबादी, घट गए मुसलमान, जनगणना का नया डाटा जारी

पिछले साल की जनगणना के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी 2017 में 35 लाख से बढ़कर 2023 में 38 लाख हो गई. अब यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय बन गया है.

Advertisement
पाकिस्तान में जनगणना का ताजा डेटा जारी (फाइल फोटो) पाकिस्तान में जनगणना का ताजा डेटा जारी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

पाकिस्तान में हिंदू और सिख जैसे अल्पसंख्यक समुदायों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. लेकिन जनगणना के ताजा आंकड़े बताते हैं कि पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं की आबादी में मामूली बढ़ोतरी हुई है लेकिन पाकिस्तान की कुल आबादी में उनकी हिस्सेदारी कम हुई है. वहीं मुस्लिमों की जनसंख्या में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

पिछले साल की जनगणना के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी 2017 में 35 लाख से बढ़कर 2023 में 38 लाख हो गई. अब यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय बन गया है.

Advertisement

पाकिस्तान की कुल जनसंख्या 24,04,58,089

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स (PBS) ने गुरुवार को 7वीं जनसंख्या और आवास जनगणना 2023 के नतीजे जारी किए. 2023 में पाकिस्तान की कुल जनसंख्या 24,04,58,089 थी.

आंकड़े बताते हैं कि कुल आबादी में मुसलमानों की हिस्सेदारी 2017 में 96.47 प्रतिशत से थोड़ी कम होकर 2023 में 96.35 प्रतिशत हो गई है. वहीं सभी प्रमुख धार्मिक अल्पसंख्यकों की आबादी पिछले छह वर्षों में बढ़ी है. हालांकि, कुल जनसंख्या के प्रतिशत में उनकी हिस्सेदारी एक मिश्रित तस्वीर पेश करती है.

बढ़े हिंदू, घटे अहमदिया मुस्लिम

हिंदुओं की आबादी 2017 में 35 लाख से बढ़कर 2023 में 38 लाख हो गई, लेकिन कुल आबादी में उनकी हिस्सेदारी 1.73 से घटकर 1.61 प्रतिशत हो गई, जिससे पता चलता है कि अन्य अल्पसंख्यक समुदायों में तेज दर से वृद्धि हुई है.

Advertisement

ईसाइयों की जनसंख्या भी 26 लाख से बढ़कर 33 लाख हो गई है. कुल जनसंख्या में उनकी हिस्सेदारी भी 1.27 से बढ़कर 1.37 प्रतिशत हो गई है. अहमदियों की जनसंख्या के साथ-साथ कुल जनसंख्या में उनकी हिस्सेदारी में भी गिरावट देखी गई है. उनके समुदाय का आकार 2017 में 191,737 (0.09 प्रतिशत) से 29,053 कम होकर 162,684 (0.07 प्रतिशत) हो गया है.

2050 तक दोगुनी हो सकती है आबादी

सिख समुदाय की जनसंख्या 15,998 और पारसी समुदाय की 2,348 है. आंकड़ों से पता चला है कि देश की जनसंख्या 2.55 प्रतिशत की वृद्धि दर से 2017 में 20,76,80,000 से बढ़कर 2023 में 24,04,58,089 हो गई. आंकड़ों के अनुसार इस दर से पाकिस्तान की जनसंख्या 2050 तक दोगुनी होने की उम्मीद है.

जनसंख्या विभाजन के अनुसार, पुरुषों की कुल संख्या 12,43,20,000 है जबकि महिलाओं की संख्या 11,71,50,000 है और लिंग अनुपात 1.06 है. देश में ट्रांसजेंडर की आबादी 20,331 बताई गई है.

घटी शादीशुदा लोगों की संख्या

डेटा से पता चलता है कि 2023 में पाकिस्तान की कुल आबादी का 67 प्रतिशत 30 वर्ष से कम आयु का था और 80 प्रतिशत 40 वर्ष से कम उम्र का था. 67 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले लोग कुल जनसंख्या का केवल 3.55 प्रतिशत थे. 2017 में, कुल आबादी का 66.12 प्रतिशत विवाहित था, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 64.79 था.

Advertisement

तलाकशुदा आबादी का प्रतिशत 2017 में 0.42 प्रतिशत से घटकर 2023 में 0.35 प्रतिशत हो गया है. आंकड़ों से यह भी पता चला है कि ग्रामीण और शहरी आबादी की वृद्धि में भारी अंतर है. ग्रामीण आबादी 1.88 प्रतिशत और शहरी आबादी 3.67 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement