बोलीविया के नए राष्ट्रपति बने रोड्रिगो पाज पेरेरा को पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- दोनों देशों के रिश्ते और होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोलीविया के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति रोड्रिगो पाज़ पेरेरा को उनकी जीत पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बोलीविया के बीच लंबे समय से करीबी और मित्रवत संबंध रहे हैं, जिन्हें आने वाले वर्षों में और मज़बूत किया जाएगा.

Advertisement
पीएम मोदी. (File Photo: ITG) पीएम मोदी. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रोड्रिगो पाज़ पेरेरा को बोलीविया का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा- 'बोलीविया के राष्ट्रपति के रूप में आपके निर्वाचन पर हार्दिक बधाई, श्री रोड्रिगो पाज़ पेरेरा.' 

पीएम मोदी ने दी बधाई

रविवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में पाज़ पेरेरा ने पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज टुटो किरोगा को हराकर जीत दर्ज की. मोदी ने अपने पोस्ट में कहा, 'भारत और बोलीविया के बीच लंबे समय से घनिष्ठ और मित्रवत संबंध रहे हैं, जो हमारी पारस्परिक रूप से लाभदायक साझेदारी की नींव हैं.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'मैं आने वाले वर्षों में साझा प्रगति और समृद्धि के लिए हमारे साझे सहयोग को और गहरा करने की आशा करता हूं.'

अहम है ये बधाई

यह बधाई संदेश ऐसे समय में आया है जब भारत लैटिन अमेरिकी देशों के साथ अपने आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों को नए स्तर पर ले जाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement