दोस्त ने खा लिया 'गर्लफ्रेंड' के लिए मंगाया बर्गर, कर दी हत्या

पुलिस ने दावा किया है कि एक युवक ने अपने दोस्त को इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसके दोस्त ने 'गर्लफ्रेंड' के लिए मंगाया जिंजर बर्गर खा लिया था. आरोपी डेनियल नजीर मीर बहार रिटार्यड SSP अहमद मीर बहार का बेटा है.

Advertisement
 सांकेतिक तस्वीर (गेट्टी) सांकेतिक तस्वीर (गेट्टी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

पाकिस्तान के कराची से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. कराची पुलिस ने दावा किया है कि एक युवक ने अपने दोस्त की इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसके दोस्त ने 'गर्लफ्रेंड' के लिए मंगाया जिंजर बर्गर खा लिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित की पहचान 17 वर्षीय अली केरियो के रूप में की गई है. अली केरियो कराची जिला दक्षिण सत्र न्यायाधीश जावेद केरियो का बेटा है. जबकि उसका दोस्त यानी शूटर डेनियल नजीर मीर बहार रिटार्यड SSP अहमद मीर बहार का बेटा है. 

Advertisement

पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना 8 फरवरी की है. डेनियल ने अपनी गर्लफ्रेंड शाजिया को कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरेटी स्थित अपने घर पर बुलाया था. यहां उसका दोस्त अली केरियो और उसके भाई अहमर केरियो भी मौजूद था. डेनियल ने खुद के लिए और शाजिया के लिए दो जिंजर बर्गर का आर्डर दिया था. लेकिन अली केरियो ने कथित तौर पर एक बर्गर का आधा हिस्सा खा लिया.

अली केरियो के बर्गर खाने से डेनियल इतना गुस्सा हो गया कि उसने अपने सुरक्षा गार्ड की असॉल्ट राइफल से उस पर गोलियों की बौछार कर दी. बाद में अस्पताल ले जाते समय केरियो की मौत हो गई. 

पुलिस का कहना है कि केरियो की हत्या की जांच पूरी हो गई है. केरियो की हत्या में डेनियल को अपराधी बताते हुए रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों को सौंप दिया गया है. मामले की कानूनी कार्यवाही जारी है. डेनियल नजीर मीर बहार फिलहाल जेल में बंद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement