'UN चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून से निकले समाधान...', वेनेजुएला के हालात पर पहली बार बोला पाकिस्तान

वेनेजुएला में बदले हालात को लेकर पाकिस्तान ने अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी की है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वो वेनेजुएला के लोगों के कल्याण को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है और वहां तेजी से बदल रही स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है.

Advertisement
वेनेजुएला संकट पर पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार की प्रतिक्रिया आई है. (File Photo) वेनेजुएला संकट पर पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार की प्रतिक्रिया आई है. (File Photo)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 05 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:48 AM IST

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला में मौजूदा हालात को लेकर रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया. मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान वेनेजुएला के लोगों की भलाई को बेहद अहम मानता है और वहां उभरती स्थिति को लेकर गंभीर चिंता है.

पाकिस्तान ने बयान में कहा कि मौजूदा संकट को खत्म करने के लिए संयम बरतना और तनाव कम करना बेहद जरूरी है. पाकिस्तान ने सभी पक्षों से अपील की है कि वे संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों का पालन करते हुए लंबित मुद्दों का समाधान निकालें.

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान वेनेजुएला में हो रहे घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए है. इसके साथ ही वहां रह रहे पाकिस्तानी समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार संपर्क में है.

यह बयान पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक एक्स अकाउंट से जारी किया गया, जिसे प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी संचालित करते हैं. बयान के मुताबिक इस्लामाबाद हालात को लेकर सतर्क है और जरूरत पड़ने पर आगे के कदम उठाए जाएंगे.

पाकिस्तान की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब वेनेजुएला में राजनीतिक और सुरक्षा हालात को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ती जा रही है और कई देश संयम और कूटनीतिक समाधान की बात कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement