'भ्रामक तस्वीरें...', रक्षा विशेषज्ञ ने खोली अमृतसर बेस तबाह करने के पाकिस्तानी दावे की पोल

ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान यह प्रोपेगैंडा फैलाने में जुटा था कि अमृतसर में सैन्य अड्डे को तबाह कर दिया है. इस दावे के सबूत के तौर पर कुछ तस्वीरें भी वायरल की जा रही थीं. अंतरराष्ट्रीय रक्षा विशेषज्ञ डेमियन साइमन ने इन दावों की पोल खोल दी है.

Advertisement
शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर (Photo: X) शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर (Photo: X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन के दौरान भारत ने पड़ोसी देश में घुसकर कई आतंकी अड्डे तबाह कर दिए थे. पाकिस्तान ने जवाबी हमले की कोशिश की थी, जिसे विफल करते हुए भारत ने पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस कमेत कई सैन्य अड्डों को भी तबाह कर दिया था.

Advertisement

पाकिस्तान की ओर से इसके बाद ऐसे दावे किए गए कि उसने भारत के पंजाब स्थित अमृतसर में सैन्य अड्डे को टार्गेट किया है, जिसमें बड़ी तबाही हुई है. पाकिस्तान के इस प्रोपेगैंडा की अब ओपन सोर्स इंटेलिजेंस विशेषज्ञ डेमियन साइमन ने पोल खोल दी है. डेमियन साइमन ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं और कहा है कि यह दावा भ्रामक है.

रक्षा विशेषज्ञ डेमियन साइमन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने हैंडल से कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. ये तस्वीरें पोस्ट करते हुए साइमन ने कहा है कि जानबूझकर भ्रामक तस्वीरें अब इस दावे के सबूत के तौर पर प्रसारित की जा रही हैं कि भारत के पंजाब के अमृतसर में सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तानी हमले हुए हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना की ताकत में बड़ा इजाफा, पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट का सफल परीक्षण

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा है कि वेरिफिकेशन में इसकी पुष्टि हुई है कि बताए गए टार्गेट पर ऐसी किसी भी तरह की तबाही के कोई संकेत दिखाई नहीं देते, जैसे दावे किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने कई ड्रोन और मिसाइलों से भारत में टार्गेट हिट करने की कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना लंबे युद्ध के लिए तैयार... खुद बना रहे हैं 90% गोला-बारूद

पाकिस्तान की इन कोशिशों को सेना विफल कर दिया था. बाद में पाकिस्तान ने अमृतसर में सैन्य अड्डा तबाह करने का दावा किया था. हालांकि, इस दावे के चंद रोज बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृतसर के सैन्य बेस का दौरा किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement