पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरे के बारे में बताते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हम यहां भीख का कटोरा लेकर नहीं आए हैं. हम यहां सहायता मांगने नहीं आए हैं. हम यहां कुछ भी मांगने नहीं आए हैं. हम यहां रिश्ते सुधारने आए हैं. इमरान खान, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलेंगे और उन्हें वास्तविकता बताएंगे. पाकिस्तान के बारे में गलतफहमी को साफ करेंगे.
पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हम अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों पर बात करने नहीं आए हैं. हम यहां अनुरोध करने के लिए नहीं हैं. हम यहां अपनी बात रखने के लिए हैं. हम करतारपुर और चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर के बारे में बताने आए हैं. हम यहां पाकिस्तान में निवेश करने के लिए अमेरिका के निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए आए हैं.
इमरान खान की तारीफ करते हुए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि कई पाकिस्तानी प्रधानमंत्रियों ने अमेरिका का दौरा किया है, लेकिन इतिहास में इमरान खान पहले प्रधानमंत्री हैं, जो कॉमर्शियल विमान से आए हैं. इमरान खान ने महंगे होटल के बजाय पाकिस्तान हाउस में रहने का विकल्प चुना.
22 जुलाई को ट्रंप से मिलेंगे इमरान खान
बता दें, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. शनिवार को अमेरिका पहुंचे इमरान खान आज यानी 22 जुलाई को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. इमरान खान ऐसे समय में पहली अमेरिका यात्रा कर रहे हैं जब पाकिस्तान व्यापार घाटे, विदेशी मुद्रा की कमी और विदेशी निवेश की जरूरत के कारण कठिन स्थिति में है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिसमें आतंकवाद, रक्षा, ऊर्जा और व्यापार शामिल हैं. व्हाइट हाउस के अनुसार, खान की यात्रा वाशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच क्षेत्र में शांति, स्थिरता और आर्थिक समृद्धि लाने पर केंद्रित होगी.
हमजा आमिर