पाकिस्तानी एयर होस्टेस का कारनामा, डॉलर-रियाल की तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ी गई, देखें VIDEO

पाकिस्तान की एक एयर होस्टेस को अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा गया है. संघीय जांच एजेंसी (FIA) इमिग्रेशन की मदद से कस्टम के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. एयर होस्टेस को उसके मोजों में छिपे अमेरिकी डॉलर और सऊदी रियाल मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
विदेशी करेंसी की तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ी गई पाकिस्तानी एयर होस्टेस. विदेशी करेंसी की तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ी गई पाकिस्तानी एयर होस्टेस.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

पाकिस्तान की सरकारी विमान कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की एक एयर होस्टेस का एक चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है. दरअसल, PIA की एक एयर होस्टेस डॉलर और रियाल जैसी विदेशी करेंसी की तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ी गई है. एयर होस्टेस इस करेंसी की तस्करी मोजे में छुपाकर कर रही थी. पाकिस्तानी मुद्रा में इसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. 

Advertisement

हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जांच एजेंसी के कर्मचारी एयर होस्टेस के मोजों से नोटों की गड्डी निकालते नजर आ रहे हैं. एयर होस्टेस को पाकिस्तान के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा गया है. संघीय जांच एजेंसी (FIA) इमिग्रेशन की मदद से कस्टम के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. एयर होस्टेस को उसके मोजों में छिपे अमेरिकी डॉलर और सऊदी रियाल मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया है. 

लाहौर से जेद्दा जा रही थी फ्लाइट

डिप्टी कलेक्टर कस्टम्स राजा बिलाल ने बताया कि एयर होस्टेस के पास से 37,318 डॉलर और 40 हजार सऊदी रियाल बरामद किए गए हैं. वह लाहौर से जेद्दा जा रही पीआईए फ्लाइट में सवार थी. संदेह होने पर विमान से उतारकर उसकी तलाशी ली गई थी, जिसमें छिपे हुए नोट बरामद हुए थे. एयर होस्टेस के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जांच टीम को सौंप दिया गया है.

Advertisement

पहले भी पकड़ी गई हैं एयर होस्टेस

डिप्टी कलेक्टर बिलाल ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री और एफबीआर चेयरमैन के निर्देशों का पालन करते हुए सरकार करेंसी तस्करी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. पीआईए के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. इससे पहले साल 2024 की शुरुआत में भी ऐसा ही एक मामला सामने आ चुका है. तब कनाडा जाने वाली फ्लाइट में तैनात पीआईए की एक महिला फ्लाइट अटेंडेंट को टोरंटो एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था, उसके पास कई पासपोर्ट पाए गए थे.

कई पासपोर्ट के साथ भी पकड़ी गई थी

पीआईए की फ्लाइट पीके-789 से टोरंटो पहुंची हिना सानी को कनाडा के इमिग्रेशन अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया था. उसके सामान में अलग-अलग लोगों के कई पासपोर्ट मिले थे. बता दें कि अपने पासपोर्ट के अलावा किसी और के पासपोर्ट के साथ यात्रा करना अंतरराष्ट्रीय अपराध है. सूत्रों के मुताबिक सानी को पहले भी कनाडा में प्रतिबंधित सामान लाने के लिए चेतावनी दी गई थी. राष्ट्रीय एयरलाइन पीआईए विदेश यात्रा के दौरान कर्मचारियों के गायब होने की समस्या से जूझ रही है.

PIA पर खड़े होने लगे हैं गंभीर सवाल 

हाल ही में एक मामला नूर शेर का भी सामने आया था, जो पाकिस्तान से टोरंटो (कनाडा) जाने वाली फ्लाइट पीके 781 में नियुक्त 16 सदस्यीय फ्लाइट अटेंडेंट टीम का सदस्य है. शेर के लापता होने का पता इस सप्ताह तब चला जब वह अपनी निर्धारित वापसी की उड़ान के लिए रिपोर्ट करने में विफल रहा. इन बार-बार की घटनाओं ने एयरलाइन की अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट पर अपने कर्मचारियों को बनाए रखने की क्षमता के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं, जिसमें कम से कम 14 चालक दल के सदस्य, पुरुष और महिला दोनों जनवरी 2023 से भाग गए हैं.

Advertisement

यहां गायब हो गई थी एयर होस्टेस

इससे पहले 2022 में पांच क्रू मेंबर बिना किसी सुराग के गायब हो गए थे. इस साल की पहली घटना में, एयर होस्टेस फैजा मुख्तार जनवरी में एक लेओवर के दौरान कनाडा में कथित तौर पर गायब हो गई थी. इस्लामाबाद से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट पीके 781 में तैनात मुख्तार ने वापसी की फ्लाइट के लिए रिपोर्ट नहीं किया और अपने पीछे चार साल का बेटा छोड़ गई. एक और हालिया मामला फ्लाइट स्टीवर्ड जिब्रान बलूच का था, जो टोरंटो में अपने होटल के कमरे से गायब हो गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement