अब इमरान खान के सहायक ने अलापा कश्मीर राग, कहा- दुनियाभर में उठाया जाए मुद्दा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सूचना सहायक फिरदौस आशिक अवान ने कहा है कि कश्मीर का मुद्दा दुनिया में उठाया जाना चाहिए. गुरु नानक देव के 550वें जन्मदिन से पहले सिख समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा गुरु नानक शांति, सहिष्णुता और मानवता के पक्षधर थे और अतिवाद को हतोत्साहित करते थे.

Advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Courtesy- ANI) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Courtesy- ANI)

हमजा आमिर

  • इस्लामाबाद,
  • 31 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

  • फिरदौस आशिक अवान बोले- करतारपुर कॉरिडोर को पूरा करने के लिए हैं प्रतिबद्ध

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान तड़प रहा है. वह कश्मीर मसले को लेकर दुनियाभर में भटका, लेकिन किसी ने उसका साथ नहीं दिया. पाकिस्तान के बहकावे में आकर चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी कश्मीर मुद्दे को उठाने की कोशिश की, लेकिन उसको वहां भी मुंह की खानी पड़ी.

Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद अब उनके विशेष सूचना सहायक फिरदौस आशिक अवान ने कश्मीर राग अलापा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुद्दा दुनियाभर में उठाया जाना चाहिए. गुरु नानक देव के 550वें जन्मदिन से पहले सिख समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'बाबा गुरु नानक शांति, सहिष्णुता और मानवता के पक्षधर थे और अतिवाद के खिलाफ थे.'

इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री करतारपुर कॉरिडोर को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आप सभी उद्घाटन समारोह में उपस्थित होंगे और दुनिया को पाकिस्तान का उज्ज्वल चेहरा दिखाएंगे.'

वहीं, पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद ने करंट लगने की घटना को लेकर बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनको जो करंट लगा, उसके पीछे भारत का हाथ है. आपको बता दें कि हाल ही में रशीद को भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते समय करंट लग गया था. अब उन्होंने करंट लगने के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाया, 'भारत उनको मारना चाहता है. कल मैं करंट की चपेट में आ गया और पूरा भारतीय मीडिया इसे बार-बार दिखा रहा था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement