Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.4 रही तीव्रता

पाकिस्तान में बुधवार की रात 9 बजकर 58 मिनट और 26 सेकंड (भारतीय समयानुसार) पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

पाकिस्तान में बुधवार की रात 9 बजकर 58 मिनट और 26 सेकंड (भारतीय समयानुसार) पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 4.4 रिक्टर स्केल पर मापी गई है. फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. विशेषज्ञों के अनुसार, इस तीव्रता के भूकंप से हल्के से मध्यम स्तर तक का कंपन महसूस किया जा सकता है.

Advertisement

तीन प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों पर स्थित पाकिस्तान
पाकिस्तान तीन प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों अरेबियन, यूरो-एशियन और इंडियन प्लेट पर स्थित है. यही भूगर्भीय स्थिति देश को पांच प्रमुख भूकंपीय क्षेत्रों में विभाजित करती है, जिससे पाकिस्तान अक्सर भूकंप की चपेट में आता है.

भूकंप के झटके भारतीय समयानुसार रात 9:58 बजे महसूस किये गये तथा इसका केन्द्र पृथ्वी से 50 किलोमीटर नीचे, 31.08° उत्तरी अक्षांश तथा 68.84° पूर्वी देशान्तर पर स्थित था.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार 12 अप्रैल को पाकिस्तान में रिक्टर स्केल पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. 12 अप्रैल को आए इस भूकंप की गहराई धरती के नीचे 10 किलोमीटर थी.

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान दुनिया के सबसे ज़्यादा भूकंपीय रूप से सक्रिय देशों में से एक है और यहां कई बड़े भूकंप आते हैं. इस वजह से पाकिस्तान में भूकंप आने की संभावना बनी रहती है और इनमें से कई भूकंप अक्सर विनाशकारी प्रकृति के होते हैं, जिससे जान-माल का नुकसान होता है.

Advertisement

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की स्थिति यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटों दोनों को ओवरलैप करती है. बलूचिस्तान, संघ प्रशासित जनजातीय क्षेत्र, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान प्रांत ईरानी पठार पर यूरेशियन प्लेट के दक्षिणी किनारे पर स्थित हैं. सिंध, पंजाब और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर प्रांत दक्षिण एशिया में भारतीय प्लेट के उत्तर-पश्चिमी किनारे पर स्थित हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement