पाकिस्तान में उद्घाटन के दिन ही लूट लिया पूरा मॉल, 'ड्रीम बाजार' में लाठी-डंडे लेकर पहुंची भीड़,VIDEO

Dream Bazaar Loot Video: मॉल में हुई लूटपाट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग सामान को लूटते हुए नजर आ रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मॉल की संपत्ति को काफ़ी नुकसान पहुंचा है. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि वहां कोई पुलिस मौजूद नहीं थी.

Advertisement
ड्रीम बाजार में हुई लूटपाट और वहां मौजूद भीड़ की तस्वीरें ड्रीम बाजार में हुई लूटपाट और वहां मौजूद भीड़ की तस्वीरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

यह बात सभी जानते हैं कि पाकिस्तान निवेश के लिहाज से कतई सुरक्षित देश नहीं है और विदेशी निवेशक इसी वजह से यहां आने में कतराते हैं. कोई निवेशक अगर हिम्मत करके कुछ करने की भी सोचता है तो उसके साथ ऐसी घटना हो जाती है कि जो दूसरों को भी चिंता में डाल देती है. ऐसा ही एक ताजा मामला कराची से आया है जहां एक मॉल को उद्धाटन के दिन ही लूट लिया गया.

Advertisement

मामला कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर का है जहां शुक्रवार को 'ड्रीम बाज़ार' मॉल के भव्य उद्घाटन के दौरान ही अफरा-तफरी मच गई. एआरवॉय न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मॉल के उद्घाटन के दिन लोगों को आकर्षित करने के लिए बड़े-बड़े ऑफर्स दिए गए थे. मॉल ने अपने प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया पर  कुछ प्रमोशन के वीडियो और ऐड जारी किए थे. 

लूटपाट के बाद शहर में लगा भीषण जाम

शुक्रवार को जब उद्घाटन हुआ तो यहां लोगों की भीड़ टूट पड़ी. भीड़ इस कदर बेकाबू हो गई कि लोग यहां लाठी डंडों के साथ तक घुस आए. हालात इस कदर बिगड़ गए कि कराची के जौहर और राबिया सिटी इलाकों में भंयकर ट्रैफिक जाम हो जाता है. तस्वीरों में मॉल के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान ने खत्म किया बातचीत का दौर, हर कदम का उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा...', जयशंकर की दो टूक

मॉल में हुई लूटपाट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग सामान को लूटते हुए नजर आ रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मॉल की संपत्ति को काफ़ी नुकसान पहुंचा है. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि वहां कोई पुलिस मौजूद नहीं थी.

वीडियो हुआ वायरल

तोड़फोड़ के दौरान लोगों ने कपड़े चुराते हुए खुद का वीडियो बनाया. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह सब आधे घंटे के भीतर हुआ. उन्होंने दोपहर 3 बजे दुकान खोली और 3:30 बजे तक दुकान साफ ​​हो चुकी थी. विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के एक शख्स द्वारा खोले गए इस ड्रीम बाजार में हुई तोड़फोड़ से कर्मचारी भी हैरान हैं.

यह भी पढ़ें: Pakistan Inflation: 400 रुपये में 12 अंडे... 250 रुपये किलो प्याज, चुनाव से पहले पाकिस्तान में महंगाई का कोहराम

एक परेशान कर्मचारी ने अपनी पीड़ा जताते हुए कहा, "हम इसे कराची के लोगों के फायदे के लिए लाए गए थे. लेकिन सुचारू रूप से खुलने के बजाय, हमें अराजकता का सामना करना पड़ा. कराची में बहुत कम निवेश होता है और जब होता है, तो यह नतीजा होता है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement