पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा का बढ़ा कार्यकाल, बार काउंसिल ने जताया असंतोष

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के कार्यकाल को तीन साल तक के लिए बढ़ा दिया है. इस फैसले की पाकिस्तानी बार काउंसिल ने असंतोष व्यक्त किया है.

Advertisement
कमर जावेद बाजवा (फाइल फोटो) कमर जावेद बाजवा (फाइल फोटो)

हमजा आमिर

  • इस्लामाबाद,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के कार्यकाल को तीन साल तक के लिए बढ़ा दिया है. इस फैसले की पाकिस्तानी बार काउंसिल ने असंतोष व्यक्त किया है.

उन्होंने फैसले को अदालत में चुनौती नहीं दी या इसके खिलाफ एक संयुक्त प्रस्ताव भी पारित नहीं किया. सरकार पर दबाव बनाने के लिए, कानूनी रास्ता अपनाने की जरूरत है, जिसकी संभावना बहुत कम है.

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के कार्यकाल को 3 साल के लिए और बढ़ा दिया गया. सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे मंजूरी दे दी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि जनरल कमर जावेद बाजवा को अगले तीन सालों के लिए फिर से आर्मी चीफ नियुक्त किया जाता है. ये आदेश उनके मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने की तारीख से प्रभावी होगा.

पीएम ऑफिस से जारी इस बयान में लिखा गया है कि ये फैसला क्षेत्रीय सुरक्षा माहौल को देखते हुए लिया गया है. इस अधिसूचना पर खुद प्रधानमंत्री इमरान खान ने दस्तखत किया है.

बता दें कि जनरल बाजवा को पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने आर्मी चीफ नियुक्त किया था. जनरल बावजा की नियुक्ति नवंबर 2016 में हुई थी. जनरल बाजवा से पहले राहील शरीफ पाकिस्तान के आर्मी चीफ थे.58 साल के कमर जावेद बाजवा इस साल रिटायर होने वाले थे, लेकिन इससे ठीक पहले सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement