पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने किया बस पर हमला... 4 की मौत, 32 घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक यात्री बस पर बम से हमला कर दिया, इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए. तुर्बत शहर के न्यू बहमन इलाके में ये विस्फोट तब हुआ जब कराची से तुर्बत जा रही बस के पास एक आईईडी विस्फोट हुआ.

Advertisement
पाकिस्तान में BLA ने यात्री बस पर हमला किया (फोटो- AI Image) पाकिस्तान में BLA ने यात्री बस पर हमला किया (फोटो- AI Image)

aajtak.in

  • कराची ,
  • 05 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक यात्री बस पर बम से हमला कर दिया, इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए. तुर्बत शहर के न्यू बहमन इलाके में ये विस्फोट तब हुआ जब कराची से तुर्बत जा रही बस के पास एक आईईडी विस्फोट हुआ.

पीटीआई के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 4 शवों और 32 घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, उन्होंने कहा कि विस्फोट की जांच की जा रही है, लेकिन एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी एसएसपी जोहैब मोहसिन अपने परिवार के साथ इस बस में थे और हो सकता है कि वे ही निशाना बने हों. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उनका परिवार बस में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

Advertisement

बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा की है, उन्होंने कहा कि जो लोग निर्दोष लोगों को निशाना बनाते हैं, वे इंसान कहलाने के लायक नहीं हैं. इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी नामक एक अलगाववादी समूह ने ली है, लेकिन हताहतों की संख्या अधिक बताई है. 

बलूचिस्तान, पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है, लेकिन सबसे कम आबादी वाला प्रांत भी है. ये देश के जातीय बलूच अल्पसंख्यकों का केंद्र भी है, जिनके सदस्यों का कहना है कि उन्हें सरकार द्वारा भेदभाव का सामना करना पड़ता है. बलूचिस्तान लंबे समय से चल रहे उग्रवाद का केंद्र है, जहां कई अलगाववादी समूह हमले करते रहते हैं, जिनमें से ज़्यादातर हमले स्वतंत्रता को लेकर सुरक्षा बलों पर किए गए हैं, यहां से अन्य उग्रवादी समूह भी सक्रिय हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement