पाकिस्तानः सियालकोट में सेना के गोदाम के पास विस्फोट, कैंट एरिया में लगातार सुने गए धमाके

पाकिस्तान के सियालकोट कैंटोमेंट इलाके में जोरदार धमाका सुना गया. यहां एक के बाद एक कई विस्फोट हुए. आशंका जताई जा रही है कि यह विस्फोट पाकिस्तानी सेना के नियंत्रण वाले गोला बारूद डिपो में हुआ है.

Advertisement
sialkot sialkot

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • एक- एक कर लगातार सुने गए धमाके
  • गोदाम के पास विस्फोट का संदेह

पाकिस्तान के सियालकोट कैंटोमेंट इलाके में जोरदार धमाका सुना गया. यहां एक के बाद एक कई विस्फोट हुए. आशंका जताई जा रही है कि यह विस्फोट पाकिस्तानी सेना के नियंत्रण वाले गोला बारूद डिपो में हुआ है. हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह धमाका पाक सेना के गोला-बारूद डिपो के अंदर हुआ या नहीं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना में अभी तक किसी की जान नहीं गई है. वहीं पाकिस्तानी सेना ने अभी तक इस घटना के विवरण की पुष्टि नहीं की है. मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Advertisement

इधर, सियालकोट की इस घटना पर पाक आईएसपीआर ने कहा कि शॉर्ट सर्किटिंग के कारण यहां एक गोला बारूद शेड में आकस्मिक आग लग गई. तुरंत प्रतिक्रिया के कारण, नुकसान और आग पर काबू पा लिया गया. यहां जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान में एक मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ था. इसमें 57 लोगों की मौत हो गई और करीब 200 लोग जख्मी हो गए. जियो न्यूज के मुताबिक, यह धमाका पेशावर की मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, यह धमाका Kocha Risaldar इलाके की किस्सा ख्वानी बाजार में मौजूद मस्जिद में हुआ. धमाके की जानकारी के बाद वहां बचाव दल पहुंचा और घायल लोगों को लेडी रीडिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बचाव दल के साथ आसपास के लोगों ने भी घायलों की मदद की. घायल 50 लोगों में से 10 की हालत गंभीर बताई गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement