लाइव डिबेट में मुस्लिम पत्रकार पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, पैनलिस्ट पर लगा बैन

लाइव डिबेट में मुल्सिम पत्रकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पैनलिस्ट पर सीएनएन ने बैन लगा दिया है. सीएनएन एंकर एबी फिलिप ने मुस्लिम पत्रकार से माफी मांगी और कहा कि सीएनएन या हमारे प्रसारण में नस्लवाद या कट्टरता के लिए कोई जगह नहीं है.

Advertisement
लाइव डिबेट में मुस्लिम पत्रकार पर की आपत्तिजनक टिप्पणी. (photo source @Social Media) लाइव डिबेट में मुस्लिम पत्रकार पर की आपत्तिजनक टिप्पणी. (photo source @Social Media)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

CNN ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हुए मुस्लिम पत्रकार पर टिप्पणी करने वाले अपने पत्रकार पर पाबंदी लगा दी है. चैनल ने अपने पत्रकार द्वारा मुस्लिम पत्रकार पर ऑन एयर की टिप्पणी की थी, जिसे आउटलेट ने नस्लवादी करार दिया था. सीएनएन ने मुस्लिम पत्रकार से माफी मांगते हुए कहा कि उसने एक रूढ़िवादी टिप्पणीकार का अपने नेटवर्क से प्रतिबंधित कर दिया है. 

Advertisement

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक रैली में की गई बयानबाजी को लेकर सोमवार देर रात एक चर्चा के दौरान ट्रंप समर्थक और पैनलिस्ट रयान गिर्डुस्की ने मुस्लिम पत्रकार मेहदी हसन से कहा, मुझे उम्मीद है कि आपका बीपर बंद नहीं होगा.

हालांकि, बाद में गिर्डुस्की ने अपनी टिप्पणियों के लिए ऑन एयर माफी मांगी, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा कि यह एक मजाक था. इससे पहले हसन ने कहा था कि वह फिलिस्तीन समर्थक हैं.

'CNN में नहीं है नस्लवाद की कोई जगह'

घटना के बाद सीएनएन एंकर एबी फिलिप ने हसन से माफी मांगी. सीएनएन ने एक अलग बयान में कहा, "सीएनएन या हमारे प्रसारण में नस्लवाद या कट्टरता के लिए कोई जगह नहीं है." इसमें कहा गया, "रयान गिर्डुस्की का हमारे नेटवर्क पर दोबारा स्वागत नहीं किया जाएगा." 

Advertisement

चैनल के एक्शन पर पैनलिस्ट का रिएक्शन

गिर्डुस्की ने कहा, "अगर आप हर रिपब्लिकन को गलत तरीके से नाजी कहते हैं और कतर-वित्त पोषित मीडिया से पैसे लेते हैं तो आप सीएनएन पर बने रह सकते हैं. जाहिर तौर पर अगर आप मजाक करते हैं तो आप सीएनएन पर नहीं जा सकते."

पिछले महीने इजरायल ने लेबनान में पेजर और रेडियो को निशाना बना कर हिजबुल्लाह पर किए हमले किए थे, जिसमें हिजबुल्लाह के कई लड़ाके मारे गए थे और कई लोग घायल हो गए थे. रयान गिर्डुस्की की बयानबाजी इसी पेजर हमले  को लेकर थी. 

आपको बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को फिलिस्तीनी हमास आतंकवादियों के हमले के बाद गाजा और लेबनान में इजरायल ने हमले किए हैं. इसे कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी मुसलमानों, अरबों और यहूदियों के खिलाफ बढ़ती धमकियों और बयानबाजी को ध्यान दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement