'आइस बकेट' के बाद अब होगा 'एचआईवी शाॅवर सेल्फी चैलेंज

'एएलएस' नाम की खतरनाक बीमारी के लिए अवेयरनेस फैलाते हुए आइस बकेट चैलेंज काफी पॉपुलर हुआ . उसी तर्ज पर अब एड्स के ख‍िलाफ लड़ाई में एचआईवी शॉवर सेल्फी चैलेंज हुआ है. ये पहल की है रियलिटी टीवी स्टार और एड्स कार्यकर्ता जैक मैकेनरॉथ ने.

Advertisement
शाॅवर सेल्फी चैलेंज शाॅवर सेल्फी चैलेंज

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क,
  • 27 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

'एएलएस' नाम की खतरनाक बीमारी के लिए अवेयरनेस फैलाते हुए आइस बकेट चैलेंज काफी पॉपुलर हुआ . उसी तर्ज पर अब एड्स के ख‍िलाफ लड़ाई में एचआईवी शॉवर सेल्फी चैलेंज हुआ है. ये पहल की है रियलिटी टीवी स्टार और एड्स कार्यकर्ता जैक मैकेनरॉथ ने.

जैक ने ये पहल न्यूयॉर्क की एक गैर-लाभकारी संस्था हाउसिंग वर्क के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए की है. ये संस्था 2030 तक एड्स के खातमे के लिए काम कर रही है. जैक ने ग्लोबल गे सोशल एप्लिकेशन Moovz के साथ मिलकर ये प्रोजेक्ट शुरू किया है.

Advertisement

उन्होंने हाउसिंग वर्क की वेवसाइट पर एक पेज भी बनाया है जहां कोई भी इस अभियान के लिए डोनेशन दे सकता है. जैक को उम्मीद है कि वो लगभग 1 मिलियन इकट्ठा कर लेंगे. जैक ने कहा, 'मैंने सोचा कि शॉवर सेल्फी एक मजेदार एक्‍िटविटी रहेगी जिसमें कोई अश्लीलता नहीं होगी और लोग इन्जॉय करते हुए एक सोशल मीडिया एप्‍िलकेशन का प्रयोग करते हुए इस अभि‍यान से जुड़ना चाहेंगे.'

अपने चैलेंज पूरा करने के बाद लोग 3 अौर लोगों को हिस्सा लेने के लिए चैलेंज कर सकते हैं . 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे है. इसके लिए जागरूकता फैलाते हुए ये एक नेक पहल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement