इजरायल: बेंजामिन नेतन्याहू ने रिटायर्ड जनरल इयाल जमीर को बनाया IDF का नया चीफ

इजराइल की सेना में 28 साल तक सर्विस देने वाले रिटायर्ड मेजर जनरल इयाल जमीर उस सेना की कमान संभालेंगे, जिसने गाजा में 15 महीने तक युद्ध छेड़ा है, लेबनान में भी लड़ाई लड़ी है, ईरान, इराक और यमन से होने वाले हवाई हमलों का सामना किया है.

Advertisement
मेजर जनरल (रिटायर्ड) इयाल जमीर मेजर जनरल (रिटायर्ड) इयाल जमीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:01 AM IST

इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को रिटायर्ड मेजर जनरल इयाल जमीर को इजराइल के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नामित किया. इससे पहले पूर्व आर्मी चीफ ने पिछले महीने अपने इस्तीफे का ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले को रोकने में फेल रहने की जिम्मेदारी ली थी.

नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने आज शाम मेजर जनरल (रिटायर्ड) इयाल जमीर को (इजरायली सेना) के अगले चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नियुक्त करने पर सहमति व्यक्त की है."

Advertisement

कौन हैं इयाल जमीर?

इजराइल की सेना में 28 साल तक सर्विस देने वाले रिटायर्ड मेजर जनरल इयाल जमीर उस सेना की कमान संभालेंगे, जिसने गाजा में 15 महीने तक युद्ध छेड़ा है, लेबनान में भी लड़ाई लड़ी है, ईरान, इराक और यमन से होने वाले हवाई हमलों का सामना किया है.

सेना ने पिछले महीने उत्तरी इजरायली कब्जे वाले वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया था और दिसंबर के अंत से इजरायली सैनिकों ने सीरिया के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया है.

यह भी पढ़ें: 11 के बदले 293 की रिहाई... जानिए सीजफायर डील में क्या है इजरायल और हमास की स्थिति!

सेना की वेबसाइट के मुताबिक, जमीर ने 2018 से 2021 तक सेना के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम किया. उन्होंने एक बार दक्षिणी कमान का भी नेतृत्व किया.

Advertisement

2022 में चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किए गए हर्ज़ी हलेवी ने पिछले महीने अपने इस्तीफे का ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने 7 अक्टूबर 2023 को बड़े पैमाने पर सुरक्षा विफलता की जिम्मेदारी ली, जब गाजा से हमास लड़ाकुओं ने दक्षिणी इज़रायली समुदायों पर हमला किया था. हलेवी ने शनिवार को जमीर को बधाई दी और कमांड के प्रोफेशनल ट्रांसफर के लिए प्रतिबद्धता जताई. हलेवी 6 मार्च को पद छोड़ देंगे.

 

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement