Gen Z प्रोटेस्ट: नेपाल की जेलों से भागे कैदियों की धर पकड़ जारी, 79 और गिरफ्तार

नेपाल में हुए जेन-ज़ी प्रोटेस्ट के बाद 79 कैदी जेल से भाग निकले और भारत-नेपाल सीमा पार करने की कोशिश में पकड़े गए. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने इन्हें गिरफ्तार किया. इनमें दो नाइजीरियाई, एक ब्राज़ीलियाई और एक बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं, जिनकी उम्र 29 से 40 साल है.

Advertisement
नए पकड़े गए कैदियों में 4 विदेशी नागरिक भी हैं शामिल (Photo: Reuters) नए पकड़े गए कैदियों में 4 विदेशी नागरिक भी हैं शामिल (Photo: Reuters)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

नेपाल में हुए जेन-ज़ी प्रोटेस्ट के बाद देश की कई जेलों में बंद कैदी भाग निकले. तमाम जेलों से भागे कुल 79 कैदियों को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारत-नेपाल सीमा पर कई चौकियों से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया है. 

जानकारी के मुताबिक, संबंधित अधिकारी ने बताया कि इन कैदियों में दो नाइजीरियाई, एक ब्राज़ीलियाई और एक बांग्लादेशी भी है. ये चारों विदेशी नागरिक 29 से 40 साल की आयु वर्ग के हैं. इससे पहले पुलिस ने रविवार को बताया था कि पिछले हफ़्ते नेपाल में हुए हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान विभिन्न जेलों से भागे 3,700 से ज़्यादा कैदियों को फिर से गिरफ़्तार कर लिया गया है.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक, नेपाल पुलिस के प्रवक्ता, उप महानिरीक्षक बिनोद घिमिरे ने बताया कि रविवार दोपहर तक 3,723 कैदियों को जेलों में लाया जा चुका है.

'भारतीय पुलिस ने की मदद...'

हालांकि, 10,320 कैदी अभी भी फरार हैं, इसलिए उन्होंने जनता से सतर्क रहने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि कुछ कैदी खुद से लौट आए, जबकि भारतीय पुलिस ने भी भारत भागने की कोशिश करने वालों को गिरफ़्तार करने में मदद की. उप महानिरीक्षक घिमिरे ने बताया कि नेपाली सेना, नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल द्वारा भागे हुए कैदियों को गिरफ़्तार करने का अभियान जारी है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ जन-ज़ी प्रोटेस्ट और विभिन्न सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध के बाद हुई बर्बरता, आगजनी और प्रदर्शन के कारण  प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें: नेपाल: सुदन गुरुंग इस बात पर PM सुशीला कार्की से हुए नाराज, कहा- जिसको PM की कुर्सी पर बिठाया, हटाने में समय नहीं लगेगा

Advertisement

नेपाल में युवाओं के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन अब खत्म हो चुके हैं. प्रोटेस्ट में 60 से ज्यादा लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए. जेन-ज़ी प्रोटेस्ट करप्शन फ्री राजनीतिक व्यवस्था और युवा नागरिकों के लिए बेहतर मौकों की मांग करते हुए किया गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement