नेपाल: हिमस्खलन में 150 से ज्यादा पर्यटकों को बचाया गया, 7 लापता

हिमालयी देश में लगातार हो रही बर्फबारी से ट्रैकिंग मार्ग के पास हिमस्खलन हुआ. यह इलाका अन्नपूर्णा के आधार शिविर के नजदीक है. अन्नपूर्णा, हिमालय की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:07 AM IST

  • अन्नपूर्णा पर्वत श्रृंखला के पास हुआ हिमस्खलन
  • 150 से ज्यादा घरेलू-विदेशी पर्यटकों को बचाया
नेपाल में अन्नपूर्णा पर्वत श्रृंखला के निकट हिमस्खलन के बाद चार दक्षिण कोरियाई और तीन नेपाली गाइड गायब हैं, जबकि 150 से ज्यादा घरेलू और विदेशी पर्यटकों को इलाके और उसके पास से बचाया गया है.

हिमालयी देश में लगातार हो रही बर्फबारी से ट्रैकिंग मार्ग के पास हिमस्खलन हुआ. यह इलाका अन्नपूर्णा के आधार शिविर के नजदीक है. अन्नपूर्णा, हिमालय की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: PAK-PoK में हिमस्खलन का कहर, अबतक 93 की मौत, घर-मस्जिद को नुकसान

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक शनिवार की शाम को अन्नपूर्णा ग्रामीण नगरपालिका के वार्ड नंबर 11 के चेयरमैन भीम गुरुंग ने कहा, 'चार दक्षिण कोरियाई और तीन नेपाली गाइड और पोर्टर्स अपने नौ सदस्यीय समूह से अलग हो गए और अभी भी संपर्क से बाहर हैं. 150 से ज्यादा नेपालियों और विदेशियों को शनिवार को ही इलाके से बचाया गया.'

लगातार मौसम के खराब रहने से बचाव अभियान के लिए हेलीकॉप्टरों को भेजने के प्रयास में बाधा आई है. शनिवार को निकासी में शामिल सिमरिक एयर के मुख्य विपणन अधिकारी योगेश सपकोटा ने कहा, 'हम मुख्य हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्र में हेलीकॉप्टरों को नहीं उतार सके, जहां से ट्रेकर्स गायब हैं.'

(आईएएनएस से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement