71 साल के अमेरिकी ने 6 साल के फिलीस्तीनी मुस्लिम बच्चे को 26 बार चाकू घोंपा, नफरत की इंतहा!

हमास ने गाजा पट्टी से 7 अक्टूबर को इजरायल पर भीषण हमला किया था. इसमें 1300 लोगों की मौत हो गई. इनमें 29 अमेरिकी नागरिक भी थे. इन हमलों के जवाब में इजरायल भी गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार एयर स्ट्राइक कर रहा है. हमास और इजरायल में जारी युद्ध के बीच दुनिया भी दो गुटों में बंटी नजर आ रही है.

Advertisement
मकान मालिक ने 6 साल के बच्चे की हत्या की मकान मालिक ने 6 साल के बच्चे की हत्या की

aajtak.in

  • शिकागो,
  • 16 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

इजरायल और हमास में जारी युद्ध के बीच अमेरिका में हेट क्राइम का वीभत्स रूप देखने को मिला. यहां 71 साल के बुजुर्ग ने 6 साल के फिलीस्तीनी बच्चे पर चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी. बुजुर्ग ने बच्चे पर 26 बार चाकू से वार किया. इसके बाद बच्चे की मां पर भी हमला किया. महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है.  

Advertisement

शिकागो में विल काउंटी शेरिफ दफ्तर ने बताया कि जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग ने हमास और इजरायल में चल रहे युद्ध से प्रभावित होकर और पीड़ितों के मुस्लिम होने की वजह से उनपर ये हमला किया. हमास और इजरायल में जारी युद्ध के बीच अमेरिका में यहूदी विरोधी या इस्लामोफोबिक भावनाओं से प्रेरित हिंसा को लेकर हाई अलर्ट है. 

अधिकारियों को दोनों पीड़ित शनिवार की सुबह शिकागो से लगभग 65 किमी दूर एक घर में मिले थे. इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां लड़के को मृत घोषित कर दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि लड़के को बड़े चाकू से 26 बार वार किया गया था.

वहीं, लड़के की मां पर एक दर्जन से ज्यादा वार चाकू से हमला किया गया. वह अस्पताल में भर्ती और इसका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, महिला ने 911 पर कॉल करके बताया कि उसके मकान मालिक ने उस पर चाकू से हमला किया है, इसके बाद वह बाथरूम में भाग गई और वह उससे लड़ती रही. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी जोसेफ एम कज़ुबा को गिरफ्तार कर लिया है. वह अपने घर के पास रास्ते पर जमीन पर बैठा मिला. उसके माथे पर चोट के निशान थे. पुलिस ने आरोपी पर फर्स्ट-डिग्री हत्या, फर्स्ट-डिग्री हत्या का प्रयास, घृणा अपराध के दो मामले और घातक हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है. उसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement