दुनिया बचेगी तभी धर्म बचेगा: जसबीर जस्सी

पंजाबी फिल्मों के मशहूर गायक जसबीर जस्सी ने तेजी से फैल रहे वायु प्रदूषण को रोकने के लिए लोगों से प्रयास करने की अपील की...

Advertisement
जसबीर जस्सी पंजाबी के सिंगर है. जसबीर जस्सी पंजाबी के सिंगर है.

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

देश के शहर दिवाली के बाद से वायु प्रदूषण की चपेट में आ गए हैं. इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने लोगों को संदेश दिया. जसबीर ने कहा कि दिवाली प्यार और सौहार्द से भरा त्योहार है. इसे साफ, सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने के लिए हमें आगे आना पड़ेगा.

जस्सी का मानना है कि दिवाली के मौके पर होने वाली आतिशबाजी के कारण पर्यावरण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. इस समस्या से बचने के लिए हमें आगे आकर अपना योगदान देना चाहिए. दिवाली पर हमें पटाखे की जगह इस त्योहार को दियों से रोशन करना चाहिए ताकि उजाले का ये त्योहार वायु प्रदूषण के जहर में घुलने से बचा रहे.

Advertisement

जस्सी ने आगे कहा कि धर्म गुरुओं को चाहिए कि वह अपने शिष्यों को वायु प्रदूषण के बारे में जागरूक करें. इसी के साथ लोगों को भी चाहिए कि वह अपने-अपने त्योहार मनाने के तरीकों को बदलने क्योंकि अगर फेफड़े बचे रहेंगे तभी धर्म बचा रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement