अफगानिस्तान: स्कूल में हुईं 100 से अधिक छात्राएं बीमार, जहर देने का शक

अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत में सोमवार को 100 से अधिक स्कूली छात्राएं बीमार हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना हेरात शहर में उस समय घटी, जब बच्चियां स्कूल में थीं.

Advertisement
अस्‍पताल में भर्ती हुईं छात्राएं अस्‍पताल में भर्ती हुईं छात्राएं

aajtak.in

  • काबुल,
  • 31 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत में सोमवार को 100 से अधिक स्कूली छात्राएं बीमार हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना हेरात शहर में उस समय घटी, जब बच्चियां स्कूल में थीं.

शुरू हो गई जांच
अधिकारियों को आशंका है कि बच्चियों को जहर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा, ' अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कैसे घटी, लेकिन हमने जांच शुरू कर दी है.'

Advertisement

स्कूलों में दिया जा रहा जहर
अधिकारियों ने घटना के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी. अफगानिस्तान में हाल के महीनों में खासतौर से लड़कियों के स्कूलों में बच्चों को जहर देने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे कई परिवार परेशान हैं.

इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement