अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत में सोमवार को 100 से अधिक स्कूली छात्राएं बीमार हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना हेरात शहर में उस समय घटी, जब बच्चियां स्कूल में थीं.
शुरू हो गई जांच
अधिकारियों को आशंका है कि बच्चियों को जहर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा, ' अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कैसे घटी, लेकिन हमने जांच शुरू कर दी है.'
स्कूलों में दिया जा रहा जहर
अधिकारियों ने घटना के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी. अफगानिस्तान में हाल के महीनों में खासतौर से लड़कियों के स्कूलों में बच्चों को जहर देने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे कई परिवार परेशान हैं.
इनपुट- IANS
aajtak.in