कुछ समय से लापता भारतीय पर्वतारोही परेश नाथ का शव माउंट एवरेस्ट के ऊपरी इलाके में मिला. इस साल एवरेस्ट की चढ़ाई शुरू होने के बाद से यह चौथे भारतीय की मौत हुई है.
शेरपा 21 मई से गायब दो भारतीय के शवों की तलाश में जुटे थे. इनमें से एक 58 वर्षीय परेश नाथ और गौतम घोष शामिल हैं. गौतम घोष का अभी भी पता नहीं लग सका है.
परेश नाथ के शव को अब नीचे लाया जा रहा है. वहीं घोष के शव की तलाश जारी है. नाथ उन चार लोगों के समूह का हिस्सा थे जो 21 मई से लापता थे. इनमें से एक सुनीता हजरा को जिंदा बचाया जा सका है. लेकिन सुनीता की हालत गंभीर है. वहीं सुभाष पॉल का शव पहले ही खोजा जा चुका है.
इस महीने करीब 400 पर्वतारोही एवरेस्ट पहुंचे हैं. बीते साल 7.8 तीव्रता वाले भूकंप की वजह से 18 लोगों के मारे जाने के बाद पहली बार एवरेस्ट के रास्ते पर्वतारोहियों के लिए खोले गए हैं.
प्रियंका झा