21 मई से लापता एवरेस्ट फतह करने गए भारतीय पर्वतारोही परेश नाथ का शव मिला

परेश नाथ के शव को अब नीचे लाया जा रहा है. वहीं घोष के शव की तलाश जारी है. नाथ उन चार लोगों के समूह का हिस्सा थे जो 21 मई से लापता थे.

Advertisement
अभी तक 4 पर्वतारोहियों की मौत अभी तक 4 पर्वतारोहियों की मौत

प्रियंका झा

  • काठमांडू,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

कुछ समय से लापता भारतीय पर्वतारोही परेश नाथ का शव माउंट एवरेस्ट के ऊपरी इलाके में मिला. इस साल एवरेस्ट की चढ़ाई शुरू होने के बाद से यह चौथे भारतीय की मौत हुई है.

शेरपा 21 मई से गायब दो भारतीय के शवों की तलाश में जुटे थे. इनमें से एक 58 वर्षीय परेश नाथ और गौतम घोष शामिल हैं. गौतम घोष का अभी भी पता नहीं लग सका है.

Advertisement

परेश नाथ के शव को अब नीचे लाया जा रहा है. वहीं घोष के शव की तलाश जारी है. नाथ उन चार लोगों के समूह का हिस्सा थे जो 21 मई से लापता थे. इनमें से एक सुनीता हजरा को जिंदा बचाया जा सका है. लेकिन सुनीता की हालत गंभीर है. वहीं सुभाष पॉल का शव पहले ही खोजा जा चुका है.

इस महीने करीब 400 पर्वतारोही एवरेस्ट पहुंचे हैं. बीते साल 7.8 तीव्रता वाले भूकंप की वजह से 18 लोगों के मारे जाने के बाद पहली बार एवरेस्ट के रास्ते पर्वतारोहियों के लिए खोले गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement