रावलपिंडी में हुए ब्लास्ट में घायल हुआ मसूद अजहर? ट्विटर पर लोगों का दावा

ट्विटर पर लोग लगातार वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इस बीच दावा ये भी किया जा रहा है कि इसी अस्पताल में जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर भी भर्ती था, जो कि हमले में घायल हो गया है.

Advertisement
क्या घायल हो गया मसूद अजहर? क्या घायल हो गया मसूद अजहर?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

रविवार दोपहर पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित आर्मी अस्पताल में एक धमाका हुआ. इस धमाके में दस लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि पाकिस्तानी सरकार या सेना किसी तरह के धमाके की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. लेकिन ट्विटर पर लोग लगातार वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इस बीच दावा ये भी किया जा रहा है कि इसी अस्पताल में जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर भी भर्ती था, जो कि हमले में घायल हो गया है.

Advertisement

पाकिस्तान के क्वेटा के रहने वाले अहसान उल्लाह जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उनका दावा है कि वहां का प्रशासन मीडिया को अंदर जाने नहीं दे रहा है. क्योंकि वहां पर कई ऐसे लोग हैं जिनका नाम मीडिया में आने से बवाल हो सकता है.

 

उन्होंने ही ट्विटर पर दावा किया कि इसी अस्पताल में जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर भी भर्ती था. मीडिया को किसी भी तरह की खबर ना छापने को कहा गया है. उनके इस ट्वीट के बाद लगातार पाकिस्तानी लोग ही कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं.

हालांकि, अभी तक किसी भी तरह का सरकारी बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि जब भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी, तब खबर आई थी कि मसूद अजहर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, किसी तरह की तस्वीर सामने नहीं आई थी.

Advertisement

लेकिन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी एक इंटरव्यू में कबूला था कि मसूद अजहर की तबीयत काफी खराब है और वह घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं. बता दें कि मसूद अजहर ही पुलवामा आतंकी हमले का गुनहगार है. ना सिर्फ पुलवामा बल्कि उसके संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने भारत में कई बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement