'हम इस देश में इसे नहीं पहनते है, कहकर अमेरिकी ने पगड़ी पहने सिख युवक पर कर दिया हमला

अमेरिका में पगड़ी पहनने की वजह से एक सिख युवक पर हमला कर दिया. हमला करने वाला शख्स अमेरिकी नागरिक है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. युवक जब बस में जा रहा था उसी दौरान आरोपी ने उसके पगड़ी पहनने का विरोध किया और उस पर हमला कर दिया.

Advertisement
सिख युवक पर अमेरिका में हमला (सांकेतिक तस्वीर) सिख युवक पर अमेरिका में हमला (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

अमेरिका में पगड़ी पहनने की वजह से एक सिख युवक को नस्लीय भेदभाव का सामना करना पड़ा. 26 साल के अमेरिकी आदमी ने युवक पर हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पगड़ी पहनने को लेकर बस में एक सिख युवक पर यह हमला किया गया था. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी क्रिस्टोफर फिलिपो को पकड़ लिया. बता दें कि दो साल से ज्यादा समय तक जेल में रहने के बाद जुलाई 2021 में पैरोल पर उसे सशर्त रिहा किया गया था. 

Advertisement

सीबीएस न्यूज के मुताबिक 15 अक्टूबर को क्वींस में 118वीं स्ट्रीट और लिबर्टी एवेन्यू के पास बस में ये घटना हुई थी. पुलिस के अनुसार, फिलिपो ने न्यूयॉर्क सिटी में एमटीए बस में सिख लड़के से संपर्क किया और उसकी पगड़ी का जिक्र करते हुए कहा, "हम इस देश में इसे नहीं पहनते हैं."

इसके बाद उसने सिख युवक से अपना मास्क उतारने को भी कहा. पुलिस के अनुसार, इसके बाद संदिग्ध ने पीड़ित के चेहरे, पीठ और सिर के पीछे मुक्का मारा, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने कहा कि बस से उतरने और लिबर्टी एवेन्यू पर भागने से पहले हमलावर ने उसकी पगड़ी हटाने की भी कोशिश की.

इस घटना को लेकर न्यूयॉर्क डेली न्यूज ने कहा कि आरोपी के रिकॉर्ड्स से पता चला है कि मैनहट्टन डकैती के प्रयास के बाद दो साल से अधिक की सजा काटने के बाद जुलाई 2021 में फिलिपो को सशर्त रिहाई मिली थी.

Advertisement

वहीं घटना को लेकर सिख युवक ने बुधवार को कहा कि वह इस हमले से 'स्तब्ध और क्रोधित' है और किसी को भी इस वजह से परेशान नहीं किया जाना चाहिए कि वह कैसा दिखता है. एबीसी न्यूज ने समाजसेवी जपनीत सिंह के हवाले से कहा, युवक फिलहाल बहुत सदमे में है और उसका परिवार उसके लिए डरा हुआ है.'
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement