द्वितीय विश्व युद्ध का बम मिलने के बाद लंदन सिटी एयरपोर्ट बंद

बम मिलने के बाद लंदन सिटी एयरपोर्ट ने यात्रियों को निर्देश जारी किया है कि वो एयरपोर्ट की तरफ यात्रा न करें. साथ ही अपनी फ्लाइट से संबंध‍ित किसी भी जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन कंपनी से संपर्क करें.

Advertisement
लंदन सिटी एयरपोर्ट लंदन सिटी एयरपोर्ट

रणविजय सिंह

  • लंदन,
  • 12 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:33 AM IST

लंदन सिटी हवाई अड्डे के पास द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक बम मिला है. इस बम के मिलने के बाद लंदन सिटी हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है. ये बम टेम्स नदी के जॉर्ज वी डॉक के पास पाया गया. मौके पर बम निरोधक दस्ता इसको निष्क्रिय करने में जुटा है.

बम मिलने के बाद लंदन सिटी एयरपोर्ट ने यात्रियों को निर्देश जारी किया है कि वो एयरपोर्ट की तरफ यात्रा न करें. साथ ही अपनी फ्लाइट से संबंध‍ित किसी भी जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन कंपनी से संपर्क करें.

Advertisement

फिलहाल खतरे को देखते हुए विमानों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. बम निरोधक दस्ता और रॉयल नेवी इस बम को निष्क्र‍िय करने में जुटा है.

इस वजह से एयरपोर्ट की तरफ आने वाली कई सड़कों को भी बंद किया गया है. बताया जा रहा है कि हवाई अड्डे के पास कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनको ये बम मिला. जिसकी सूचना उन्होंने हवाई अड्डे के अध‍िकारियों को दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement