तेहरान के नजदीक सोमवार को 707 किर्गिज कार्गो प्लेन क्रैश हो गया जिसमें 10 क्रू सदस्यों के मारे जाने की आशंका है. ईरान के सरकारी टीवी चैनल टीवी ने इस हादसे की खबर दी. यह दुर्घटना खराब मौसम के कारण बताई जा रही है.
सरकारी चैनल टीवी के मुताबिक, तेहरान से सटे सफादश्त में आग के गोले में तब्दील प्लेन को नीचे गिरते देखा गया. हादसा तेहरान से दक्षिण- पश्चिम में 50 किलोमीटर दूर हुआ. मौके पर कई एंबुलेंस और एक हेलिकॉप्टर को बचाव अभियान में लगाया गया.
टीवी की रिपोर्ट में बताया गया है कि कार्गो प्लेन अपने निर्धारित एयरपोर्ट पर लैंड न कर दूसरी पट्टी पर उतरने की कोशिश कर रहा था जिस कारण हादसा हो गया. यह पट्टी नॉन कॉमर्शियल है और रिहायशी इलाकों से काफी नजदीक भी. कार्गो प्लेन का निर्धारित एयरपोर्ट हादसे की जगह से 4 किमी दूर है. 707 किर्गिज कार्गो प्लेन में मांस लदा था जो किर्गिस्तान के बिश्केक से ईरान ले जा रहा था.
प्रेस टीवी के मुताबिक, विमान करज शहर में एक गलत हवाईअड्डे पर उतरने की कोशिश करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें आग लग गई. विमान में जो लोग सवार थे, फिलहाल उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. ईरानी समाचार एजेंसियों ने कहा कि एक हेलीकॉप्टर और बचाव टीमों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है.
फार्स न्यूज एजेंसी ने एएफपी के हवाले से बताया कि कार्गो में 16 लोग सवार थे जिनमें सिर्फ फ्लाइट इंजीनियर के बचने की संभावना है. इरान के उड्डयन संगठन के प्रवक्ता रजा जफरजादेह ने सरकारी टीवी चैनल आईआरआईबी को बताया कि लैंडिंग के वक्त विमान हादसे का शिकार हो गया. आईआरआईबी ने शुरू में 10 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई थी.
कजर्वेटिव न्यूज एजेंसी तस्निम ने कहा कि कार्गो एक सैन्य विमान था जो किर्गिस्तान की राजधानी बिस्केक से मांस की खेप लेकर उड़ान भरा था. आईआरआईबी ने बताया कि गलत लैंडिंग के कारण प्लेन एक बिल्डिंग से टकराया और उसके बाद आग के गोले में तब्दील हो गया.
aajtak.in