पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे (Lakhbir Singh Rode) के करीबी परमजीत सिंह को अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. दिलचस्प बात ये है कि रोडे की मंगलवार को ही पाकिस्तान में मौत हो गई. उस पर पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों के लिए फंडिंग करने का आरोप है.
परमजीत की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने बताया कि हमने परमजीत सिंह उर्फ पंजाब सिंह को अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि लखबीर रोडे के सहयोगी परमजीत आतंकी गतिविधियों में शामिल था.
खालिस्तानी आतंकी और प्रतिबंधित संगठन अंतर्राष्ट्रीय सिख यूथ फेडरेशन लखबीर सिंह रोडे की दो दिसंबर को पाकिस्तान में मौत हो गई थी. कहा जा रहा है कि रोडे की हार्ट अटैक से मौत हुई थी. सूत्रों का कहना है कि रोडे का अंतिम संस्कार पाकिस्तान में ही गुपचुप तरीके से किया गया था.
कौन था लखबीर सिंह रोडे?
लखबीर सिंह रोडे खालिस्तानी आतंकी था और जरनैल सिंह भिंडरवाले का भतीजा था. वह इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का चीफ भी था, यह संगठन कनाडा समेत कई पश्चिमी देशों में फैला हुआ है. इसके साथ ही लखबीर सिंह रोडे प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का भी प्रमुख था. वह पाकिस्तान के लाहौर में रह रहा था.
आरोप था कि लखबीर आईएसआईएस के इशारे पर भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल था. वह पाकिस्तान से ही ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई करता था. एनआईए उसके खिलाफ आतंक से जुड़े छह मामलों की जांच कर रही है.
aajtak.in