अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई जो अपने कैंडिडेट को समर्थन करने की आजादी का इस्तेमाल कर रहा था. उन्होंने कहा कि वे अब तक इसका पता नहीं लगा पाए हैं कि डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला करने वाले शूटर का क्या मकसद था. उन्होंने कहा कि शूटर का मकसद, उसकी किसी ने मदद की या क्या उसने किसी को कॉन्टेक्ट किया, जांच टीम इसका पता लगा रही है.
जो बाइडेन ने कहा, "मैं उस बारे में बात करना चाहता हूं जो हम जानते हैं, एक पूर्व राष्ट्रपति पर गोली चली, एक अमेरिकी नागरिक की हत्या कर दी गई, जबकि वह अपनी पसंद के उम्मीदवार का समर्थन करने की आजादी का इस्तेमाल कर रहा था. हम अमेरिकी में इस रास्ते पर नहीं चल सकते."
अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं- बाइडेन
जो बाइडेन ने कहा, "हिंसा कभी भी इसका जवाब नहीं रही है, चाहे वह दोनों दलों के कांग्रेस के सदस्यों को निशाना बनाकर गोली मारने की बात हो या 6 जनवरी को राजधानी पर हिंसक भीड़ का हमला हो या सदन की पूर्व अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी के पति पर क्रूर हमला हो या चुनाव अधिकारियों के बारे में सूचना और धमकी हो या मौजूदा गवर्नर के खिलाफ अपहरण की साजिश हो, डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या की कोशिश हो, अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है."
जो बाइडेन ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा, "रिपब्लिकन सम्मेलन कल से शुरू होगा. मुझे कोई संदेह नहीं है कि वे मेरे रिकॉर्ड की आलोचना करेंगे और इस देश के लिए अपना विजन पेश करेंगे. मैं इस सप्ताह अपनी यात्रा शुरू करूंगा और हमारे रिकॉर्ड और देश के प्रति अपने विजन के पक्ष में तर्क दूंगा."
यह भी पढ़ें: 'बीते 8 महीने में दो बार मेरी हत्या की कोशिश हुई', ट्रंप पर हमले के बाद एलन मस्क ने किया दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति कहा, "हम इस हिंसा को सामान्य नहीं होने दे सकते. इस देश में राजनीतिक बयानबाजी बहुत गर्म हो गई है. इसे शांत करने का समय आ गया है." उन्होंने कहा, "हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि हम ऐसा करें." बाइडेन ने कहा, "अमेरिका में हम अपने मतभेदों को बैलट बॉक्स में सुलझाते हैं, गोलियों से नहीं."
ट्रंप रिपब्लिकन कन्वेंशन में पहुंचे
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जानलेवा हमले के बाद विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी पहुंचे हैं. यहां वह रिपब्लिकन कन्वेंशन में हिस्सा लेंगे. हालांकि, ट्रंप गुरुवार या उसके बाद इस कन्वेंशन में अपना संबोधन देंगे. इस कार्यक्रम में उन्हें रिपब्लिकन पार्टी अपना औपचारिक उम्मीदवार नामित करेगी.
रिपब्लिकन पॉलिटिकल स्ट्रेटेजिस्ट जेम्स डेविस ने मिल्वौकी में होने वाले रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के बारे में कहा कि कार्यक्रम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था “कड़ी” कर दी गई है, इसके मतलब है कि वेन्यू में प्रवेश करना और बाहर निकलना थोड़ा मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम रिपब्लिकन को एकजुट करने वाला कार्यक्रम होगा, जिसमें शूटिंग के बाद ट्रंप की स्थिति और मजबूत हुई है.
aajtak.in