पूर्वी यरुशलम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 13 साल के फिलिस्तीनी लड़के ने एक पिता और पुत्र को गोली मार दी. पुलिस ने कहा कि ये हमला शनिवार सुबह सिलवान में पुराने चारदीवारी वाले शहर के बाहर हुआ. ये हमला शुक्रवार को हुए अटैक के बाद हुआ है, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 47 साल के पिता और 23 साल के उसके बेटे को 13 साल के लड़ने ने गोली मारी है. गोलियां दोनों के शरीर के ऊपरी हिस्से में लगीं. दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने इससे पहले शुक्रवार को आराधनालय में हुए हमले के मामले में 42 लोगों को गिरफ्तार करने की घोषणा की थी. पिछला अटैक 21 साल के फिलिस्तीनी युवक ने पूर्वी यरूशलम में फायरिंग कर दी थी.
यरूशमल में सिलसिलेवार हुई फायरिंग की घटनाएं ने एक बार फिर से वहां की शांति के आह्वान की सच्चाई उजागर कर दी है. क्योंकि शुक्रवार को हुए हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 लोग घायल हो गए थे.
यहूदी धर्मस्थल में हुए हमले को इजरायल पुलिस ने आतंकी हमला बताया था. साथ ही कहा था कि यह पूर्वी यरूशलम के कब्जे वाले यहूदी क्षेत्र नेवे याकोव में हुआ. गाजा में हमास के प्रवक्ता हजेम कासिम ने कहा, यह ऑपरेशन जेनिन में कब्जे का जवाब है. इस हमले की फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने तारीफ की, लेकिन हमले का दावा नहीं किया. वहीं, अमेरिका ने इस हमले की निंदा की है.
वहीं, इजरायली सेना और फिलिस्तीन के बीच गुरुवार को हुए एक झड़प में 9 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद इजरायली सेना ने कहा कि उन्होंने किसी भी निर्दोष की हत्या नहीं की है बल्कि वे जेनिन में इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन से संबंधित आतंकवादी दस्ते को पकड़ने गए थे.
ये भी देखें
aajtak.in