सिंगर जसबीर जस्सी को गाने के अलावा पंजाबी फिल्में देखने का भी बहुत शौक है. जसबीर कहते हैं, 'हायर सेकेंड्री के बाद मैंने ज्यादा फिल्में देखना शुरू कर दिया था.' उन्हें गुरदास मान की पंजाबी फिल्म 'ऊंचा दर बाबे नानक दा' बहुत पसंद है.
जसबीर रियलिस्टिक फिल्मों के दीवाने हैं. उन्हें पाकिस्तान की 'बोल' मूवी काफी अच्छी लगी थी. जसबीर खुद आर्ट फिल्मों के दीवाने तो हैं ही, साथ ही उनका यह मानना है कि सबको रियलिस्टिक फिल्में ही देखनी चाहिए.
जसबीर को 'अर्थ' फिल्म इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने यह फिल्म कई बार वीसीआर पर देखी थी. उनका मानना है कि भारत में अभी आर्ट फिल्में ज्यादा बनती नहीं है लेकिन ऐसी फिल्में बनाने का कल्चर जल्द ही यहां शुरू होना चाहिए.
आइए इस वीडियो में जानते हैं जस्सी की फेवरेट मूवीज के बारे में:
बबिता पंत