जापान के होक्काइदो में दो यात्री विमानों के बीच टक्कर हो गई. यह टक्कर कैथे पैसिफिक एयरवेज और कोरियन एयरलाइंस के विमान के बीच हुई. ये हादसा उस समय हुआ, जब दोनों विमान जमीन पर ही थे. लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची.
जापान की एयरलाइंस कैथे पैसिफिक ने बताया कि जापान एयरपोर्ट पर उनके एक विमान की कोरियन एयरलाइन के एक विमान से टक्कर हो गई.
कैथे पैसिफिक ने जारी बयान में कहा कि कैथे पैसिफिक ने पुष्टि की है कि सापोरो में न्यू चिटोस एयरपोर्ट पर खड़े कैथे पैसिफिक के विमान के साथ ये घटना हुई. हमारे विमान की वहां मौजूद कोरियन एयर ए330 विमान से टक्कर हो गई. गनीमत है कि हमारे विमान में कोई यात्री नहीं था. लेकिन इस घटना के समय कोरियन एयरलाइन के विमान में 289 यात्री मौजूद थे.
कैसे हुई टक्कर?
एक अधिकारी ने बताया कि कैथे पैसिफिक एयरवेज और कोरियाई एयरलाइंस के विमानों के पंख जापान के होक्काइदो के न्यू चिटोस एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से टकरा गए. इस हादसे का कारण एयरपोर्ट के रनवे पर जमी बर्फ को माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि घटना के समय कैथे पैसिफिक विमान में कोई यात्री सवार नहीं था लेकिन कोरियन एयरलाइन के विमान में 289 यात्री मौजूद थे.
aajtak.in