जापान में बड़ा हादसा होते-होते टला, दो विमान टकराए, 289 यात्री थे सवार

जापान के कैथे पैसिफिक ने जारी बयान में कहा कि कैथे पैसिफिक ने पुष्टि की है कि सापोरो में न्यू चिटोस एयरपोर्ट पर खड़े कैथे पैसिफिक के विमान के साथ ये घटना हुई. हमारे विमान की वहां मौजूद कोरियन एयर ए330 विमान से टक्कर हो गई.

Advertisement
जापान में दो विमानों की टक्कर जापान में दो विमानों की टक्कर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

जापान के होक्काइदो में दो यात्री विमानों के बीच टक्कर हो गई. यह टक्कर कैथे पैसिफिक एयरवेज और कोरियन एयरलाइंस के विमान के बीच हुई. ये हादसा उस समय हुआ, जब दोनों विमान जमीन पर ही थे. लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची.

जापान की एयरलाइंस कैथे पैसिफिक ने बताया कि जापान एयरपोर्ट पर उनके एक विमान की कोरियन एयरलाइन के एक विमान से टक्कर हो गई. 

Advertisement

कैथे पैसिफिक ने जारी बयान में कहा कि कैथे पैसिफिक ने पुष्टि की है कि सापोरो में न्यू चिटोस एयरपोर्ट पर खड़े कैथे पैसिफिक के विमान के साथ ये घटना हुई. हमारे विमान की वहां मौजूद कोरियन एयर ए330 विमान से टक्कर हो गई. गनीमत है कि हमारे विमान में कोई यात्री नहीं था. लेकिन इस घटना के समय कोरियन एयरलाइन के विमान में 289 यात्री मौजूद थे. 

कैसे हुई टक्कर?

एक अधिकारी ने बताया कि कैथे पैसिफिक एयरवेज और कोरियाई एयरलाइंस के विमानों के पंख जापान के होक्काइदो के न्यू चिटोस एयरपोर्ट पर एक-दूसरे से टकरा गए. इस हादसे का कारण एयरपोर्ट के रनवे पर जमी बर्फ को माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि घटना के समय कैथे पैसिफिक विमान में कोई यात्री सवार नहीं था लेकिन कोरियन एयरलाइन के विमान में 289 यात्री मौजूद थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement