सेकंड वर्ल्ड वॉर में अमेरिका ने गिराया था बम, जापान के एयरपोर्ट के रनवे पर अब फटा, 87 फ्लाइट्स कैंसिल

एयरपोर्ट पर बम फटने की वजह से यहां सात मीटर चौड़ा और एक मीटर गहरा गड्ढा बन गया. इस वजह से अधिकारियों को रनवे को बंद करना पड़ा और 87 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. गनीमत यह रही कि इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ.

Advertisement
बम धमाके के बाद की तस्वीर (Photo-Screen grab from KYODO) बम धमाके के बाद की तस्वीर (Photo-Screen grab from KYODO)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

दक्षिण पश्चिम जापान में बुधवार को एक स्थानीय एयरपोर्ट को अचानक से बंद करना पड़ा और बंद करने की वजह भी अलग थी. दरअसल रनवे के पास एक धमाका हुआ जिससे वहां अफरातफरी मच गई. बाद में पता चला कि यह एक भारी बम था जिसे दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने इस्तेमाल किया था.

इस धमाके के बाद एयरपोर्ट बंद करना पड़ा और 80 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. जापानी परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, मियाज़ाकी हवाई अड्डे ने अपने रनवे को बंद कर दिया, क्योंकि विस्फोट के कारण रनवे के बगल में टैक्सीवे के बीच सात मीटर (23 फीट) चौड़ा और एक मीटर (3.2 फीट) गहरा गड्ढा हो गया था.

Advertisement

एयरपोर्ट पर फटा अमेरिकी बम

अधिकारी ने बताया कि जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स की एक बम निरोधक टीम को बाद में पता चला कि विस्फोट का कारण एक अमेरिकी बम था, जिसे जमीन की सतह के नीचे दबा हुआ था. यह शायद तब का था जब अमेरिका ने यहां हवाई हमले किए थे. 

यह भी पढ़ें: Malabar Exercise 2024: चीन की हालत होगी खराब, जब भारत-US-जापान-ऑस्ट्रेलिया के युद्धपोत उतरेंगे बंगाल की खाड़ी में

स्थानीय प्रसारक एमआरटी के अनुसार, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाइव कैम फुटेज में दिख रहा है कि विस्फोट से ठीक दो मिनट पहले एक हवाई जहाज पास में उतरा था. जापान के शीर्ष सरकारी प्रवक्ता योशिमासा हयाशी ने कहा कि रनवे बंद होने से 87 उड़ानें रोक दी गई हैं, लेकिन आगे किसी विस्फोट का खतरा नहीं है. गड्ढे को भरने के लिए मरम्मत कार्य गुरुवार सुबह तक पूरा कर लिया जाएगा.

Advertisement

2023 में मिले थे 2348 बम

क्यूशू द्वीप के दक्षिण-पूर्वी छोर पर स्थित, मियाज़ाकी हवाई अड्डा पहले द्वितीय विश्व युद्ध के अंत तक एक जापानी नौसेना का अड्डा था. यहां से सैकड़ों युवा "कामिकेज़" पायलट अपने अंतिम मिशन पर रवाना हुए थे. परिवहन मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि मियाज़ाकी हवाई अड्डे पर पहले भी कई बिना फटे बम पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: 3 दिन में 2 एटॉमिक बम धमाकों से बच निकला था ये जापानी शख्स, अब फिल्म में दिखेगी कहानी

अमेरिका और जापान के बीच युद्ध के 79 साल हो गए हैं लेकिन इतने साल बीत जाने के बावजूद आज भी जापान में कई जगहों पर बम पाए जाते हैं. जापानी सुरक्षाबलों के मुताबिक साल 2023 के दौरान ही 37.5 टन वजन वाले कुल 2,348 बमों को डिफ्यूज किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement