PAK की अक्ल ठिकाने आई, कश्मीर मसला ICJ न ले जाने की इमरान को नसीहत

जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान घिरता नजर आ रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) जाना चाहते थे लेकिन पाकिस्तान के कानून मंत्रालय ने पीएम इमरान खान को कश्मीर मुद्दा आईसीजे में नहीं ले जाने की सलाह दी है.

Advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाए पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने आ गई है. अब उसने भी मान लिया है कि कश्मीर मामले को अंतरराष्ट्रीय अदालत में नहीं ले लाया जा सकता है. पाकिस्तान यह समझ चुका है कि अगर वो कश्मीर मसले को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय लेकर जाता है, तो उसको मुंह की खानी पड़ेगी.

कश्मीर मामले को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में ले जाने की ख्वाहिश पाल रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने ही मुल्क के कानून मंत्रालय से करारा जवाब मिला है. शुक्रवार को पाकिस्तान के कानून मंत्रालय ने इमरान खान को बताया कि पाकिस्तान सरकार कश्मीर मसले को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय नहीं ले जा सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच कोई ऐसा समझौता नहीं हैं, जिसके तहत इस मामले को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ले जाया जा सके.

Advertisement

इस दौरान पाकिस्तान के कानून मंत्रालय ने इमरान खान को सांत्वना देते हुए कहा कि कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र महासभा या संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद पर उठाया जा सकता है. जहां से इसको अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ले जाया जा सकता है.

इससे पहले पाकिस्तान अपने दोस्त चीन की मदद से कश्मीर मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद लेकर पहुंचा था, लेकिन उसको वहां पर मुंह की खानी पड़ी थी. पाकिस्तान के कानून मंत्रालय के इस बयान से साफ है कि अब पाकिस्तान भी इस बात को मान चुका है कि कश्मीर मसले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नहीं उठाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement