इजरायल का बड़ा एक्शन, हिजबुल्लाह के एक और बड़े कमांडर की मौत

इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों पर एरस्ट्राइक की. इन एयरस्ट्राइक में हिजबुल्ला के सीनियर कमांडर की मौत हो गई. इस कमांडर का नाम सामी अब्दुल्ला उर्फ अबू तालेब है.

Advertisement
सामी अब्दुल्ला उर्फ अबू तालेब सामी अब्दुल्ला उर्फ अबू तालेब

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

दक्षिणी लेबनान में इजरायली एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के एक बड़े कमांडर को मार गिराया गया है. खुद हिजबुल्लाह ने इसकी पुष्टि की है.    

ये हमला दक्षिणी लेबनान में Jouaiyya और Abdullah में किए गए. इन एयरस्ट्राइक में हिजबुल्ला के सीनियर कमांडर की मौत हुई है. इस कमांडर का नाम सामी अब्दुल्ला उर्फ अबू तालेब है, जिसका जन्म 1969 में हुआ था. 

Advertisement

लेबनान की सेना से जुड़े सूत्र ने बताया कि इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद से इसमें सामी की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. वह दक्षिणी लेबनान में क्षेत्रीय प्रभारी था. 

बता दें कि पिछले साल 7 अक्टबूर को फिलिस्तीन के हथियारबंद संगठन हमास ने इजरायल पर हमला कर 1200 लोग को मार डाला था, जबकि 252 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गया था. इसके बाद हमास आधे से ज्यादा बंधकों को छोड़ चुका है, लेकिन अभी भी इसके कैद में करीब 124 इजरायली नागरिक हैं. हमास का कहना है कि जब तक इजरायल गाजा में अपनी सैन्य कार्रवाई खत्म कर वापस नहीं लौट जाता वो बंधकों को नहीं छोड़ेगा.

वहीं इसके जवाब में इजरायल अब तक 35 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों को गाजा और वेस्ट बैंक में मार चुका है. इजरायल चाहता है कि हमास पहले बंधकों को छोड़े जिसके बाद वो गाजा छोड़ने पर विचार करेंगे. हाल ही में हमास ने इजरायल को गाजा में युद्धविराम के लिए प्रस्ताव भी दिया था, जिसे इजरायल ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया. उसका आरोप है कि हमास अपनी शर्तों पर युद्ध विराम चाहता है, जो उसे बिल्कुल मंजूर नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement