इजरायल में हुए बस धमाकों बाद अब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्शन शुरू कर दिया है. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली पीएम नेतन्याहू ने सेना को वेस्ट बैंक के इलाकों में हमले का आदेश दे दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक वेस्ट बैंक से ही इजरायल की बसों में हमले की प्लानिंग की गई थी.
इजरायली सेना ने कहा है कि पश्चिमी इलाके में उसका एंटी-टेरर ऑपरेशन जारी रहेगा. जांच के परिणाम को देखते हुए इलाकों की पहचान कर उसे केंद्रित किया जाएगा. IDF ने यह भी कहा है कि उन्होंने पश्चिमी तट पर जाने वाले विशेष इलाकों की कई चौकियों को ब्लॉक कर दिया है. अब ऐसे इलाकों में इजरायली सेना अपनी गतिविथियों को बढ़ाने की कोशिश रही है.
इस बीच लेबनानी अल-मायादीन आउटलेट ने सीरियाई शहर होम्स के पास और सीरिया की सीमा के करीब उत्तरी लेबनान के आकार जिले में इजरायली हवाई हमलों की रिपोर्ट दी है. आईडीएफ की तरफ से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है. हालांकि, लेबनान में चल रहे युद्ध विराम के बीच, IDF ने हिज्बुल्लाह को हथियारों की तस्करी रोकने के लिए भी कई हमले किए गए हैं.
IDF ने कई चौकियों को किया ब्लॉक
IDF ने यह भी कहा है कि उन्होंने पश्चिमी तट पर जाने वाले विशेष इलाकों की कई चौकियों को ब्लॉक कर दिया है. अब ऐसे इलाकों में इजरायली सेना अपनी गतिविथियों को बढ़ाने की कोशिश रही है. बता दें कि इजरायल के तेल अवीव शहर में तीन बसों में एक के बाद एक जोरदार धमाके हुए. इजरायली पुलिस इसे संदिग्ध आतंकी हमला मान रही है.
दो बसों के विस्फोटों को किया निष्क्रिय
ये धमाके बाट याम में हुए हैं. पुलिस का कहना है कि उन्होंने दो अन्य बसों में भी लगे विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया. इन हमलों के बाद परिवहन मंत्री मीरी रेगव ने देश में सभी बसों, ट्रेनों और लाइट रेल ट्रेन सेवाएं रोक दीं, ताकि विस्फोटक डिवाइसों की जांच की जा सके.
aajtak.in