बस ब्लास्ट के बाद इजरायल ने शुरू किया एक्शन, वेस्ट बैंक के इलाकों में हमले का आदेश, यहीं से रची गई साजिश

इजरायल का एक्शन शुरू हो गया है. हाल ही में इजरायल की बसों में हुए धमाकों के बीच इजरायली पीएम नेतन्याहू ने जवाबी एक्शन के आदेश दे दिए हैं. लेबनान में चल रहे युद्ध विराम के बीच, IDF ने हिज्बुल्लाह को हथियारों की तस्करी रोकने के लिए भी कई हमले किए गए हैं.

Advertisement
इजरायल में हुए बस ब्लास्ट के बाद जांच करते कर्मचारी. (File Photo) इजरायल में हुए बस ब्लास्ट के बाद जांच करते कर्मचारी. (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

इजरायल में हुए बस धमाकों बाद अब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्शन शुरू कर दिया है. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली पीएम नेतन्याहू ने सेना को वेस्ट बैंक के इलाकों में हमले का आदेश दे दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक वेस्ट बैंक से ही इजरायल की बसों में हमले की प्लानिंग की गई थी.

इजरायली सेना ने कहा है कि पश्चिमी इलाके में उसका एंटी-टेरर ऑपरेशन जारी रहेगा. जांच के परिणाम को देखते हुए इलाकों की पहचान कर उसे केंद्रित किया जाएगा. IDF ने यह भी कहा है कि उन्होंने पश्चिमी तट पर जाने वाले विशेष इलाकों की कई चौकियों को ब्लॉक कर दिया है. अब ऐसे इलाकों में इजरायली सेना अपनी गतिविथियों को बढ़ाने की कोशिश रही है. 

Advertisement

इस बीच लेबनानी अल-मायादीन आउटलेट ने सीरियाई शहर होम्स के पास और सीरिया की सीमा के करीब उत्तरी लेबनान के आकार जिले में इजरायली हवाई हमलों की रिपोर्ट दी है. आईडीएफ की तरफ से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है. हालांकि, लेबनान में चल रहे युद्ध विराम के बीच, IDF ने हिज्बुल्लाह को हथियारों की तस्करी रोकने के लिए भी कई हमले किए गए हैं.

IDF ने कई चौकियों को किया ब्लॉक

IDF ने यह भी कहा है कि उन्होंने पश्चिमी तट पर जाने वाले विशेष इलाकों की कई चौकियों को ब्लॉक कर दिया है. अब ऐसे इलाकों में इजरायली सेना अपनी गतिविथियों को बढ़ाने की कोशिश रही है. बता दें कि इजरायल के तेल अवीव शहर में तीन बसों में एक के बाद एक जोरदार धमाके हुए. इजरायली पुलिस इसे संदिग्ध आतंकी हमला मान रही है.

Advertisement

दो बसों के विस्फोटों को किया निष्क्रिय

ये धमाके बाट याम में हुए हैं. पुलिस का कहना है कि उन्होंने दो अन्य बसों में भी लगे विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया. इन हमलों के बाद परिवहन मंत्री मीरी रेगव ने देश में सभी बसों, ट्रेनों और लाइट रेल ट्रेन सेवाएं रोक दीं, ताकि विस्फोटक डिवाइसों की जांच की जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement