Advertisement

Iran Protest LIVE: ईरान प्रोटेस्ट में अब तक 2400+ मौतें, सिक्योरिटी चीफ बोले- ट्रंप-नेतन्याहू मुख्य हत्यारे

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 जनवरी 2026, 6:16 AM IST

ईरान में व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए उन्हें आंदोलन जारी रखने को कहा और ट्वीट किया, 'मदद रास्ते में है.' विरोध के बीच हजारों की मौत और तेहरान तथा ट्रंप प्रशासन के बीच तनाव बढ़ने की खबरें आ रही हैं, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और कूटनीतिक संकट गहराता जा रहा है.

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के खिलाफ इटली में भी प्रदर्शन हुआ (Photo- AFP)

ईरान में जल्द ही कुछ बड़ा होने की आशंका बढ़ गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ईरानी प्रदर्शनकारियों को उकसाया. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में सस्पेंस और गहरा कर दिया है. ट्रंप ने कहा कि ईरानियों के लिए मदद भेज रहा हूं. ये मदद किस तरह की होगी, इस सवाल पर ट्रंप बोले- जल्द ही खुद बता चल जाएगा. इससे पहले, ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने प्रदर्शनकारियों से सड़कों पर डटे रहने की अपील कर चुके हैं.

बता दें कि पहले मंगलवार दोपहर में खबर आई थी कि ट्रंप ने ईरान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन रोक दिया है. कहा गया था कि वो तेहरान को बातचीत का एक और ऑफर दे रहे हैं. लेकिन इसी बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने बयान दिया. उन्होंने कहा था कि हम किसी भी कदम के लिए तैयार हैं. अगर वे फिर से मिलिट्री ऑप्शन आजमाना चाहते हैं, जिसे वे पहले ही आजमा चुके हैं, तो हम तैयार हैं.

पल-पल की ताज़ा जानकारी, ग्राउंड अपडेट और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं के लिए इस पेज से जुड़े रहें. 

6:16 AM (29 मिनट पहले)

ईरान में 2400 से ज्यादा मौत का दावा 

Posted by :- Vishnu Rawal

अमेरिका स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी (एचआरएएनए) के मुताबिक, ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू होने के बाद से कम से कम 2,403 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है. एचआरएएनए के एक प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया कि मृतकों में 18 वर्ष से कम आयु के 12 पीड़ित भी शामिल हैं.

एचआरएएनए ने यह भी कहा कि विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से देशभर में कम से कम 18,137 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नए आंकड़े मंगलवार को पहले बताए गए कम से कम 1,850 मौतों के पिछले अनुमान से काफी ज्यादा हैं.

6:08 AM (37 मिनट पहले)

रजा पहलवी का नया Video

Posted by :- Vishnu Rawal

ईरान में जारी प्रदर्शनों के बीच निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने सत्ता पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने आंदोलन को तेज करते हुए अब ईरानी सेना से भी जनता के साथ खड़े होने की अपील की है. इससे पहले ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों के लिए मदद भेजने का भी ऐलान किया है. 

'ट्रंप की मदद बस पहुंच रही...', रजा पहलवी का नया Video, ईरानी सेना से कहा- विद्रोह का हिस्सा बनिए

2:42 AM (4 घंटे पहले)

ईरान में सरकार गिरने की आशंका! इजरायल में भी हलचल

Posted by :- Vishnu Rawal

न्यूज एजेंसी reuters के मुताबिक, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सुरक्षा कैबिनेट को अब ईरान में शासन के पतन और वहां अमेरिकी हस्तक्षेप की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. एक अन्य इजरायली अधिकारी ने बताया कि आकलन यह है कि ट्रंप ने हस्तक्षेप करने का फैसला किया है, लेकिन प्रतिक्रिया का दायरा और वक्त अभी साफ नहीं है.

1:01 AM (5 घंटे पहले)

व्हाइट हाउस के दूत की पहलवी से मुलाकात

Posted by :- Vishnu Rawal

जानकारी सामने आई है कि ईरान में प्रदर्शनों के बीच व्हाइट हाउस के दूत स्टीव विटकॉफ ने यूएस में रह रहे ईरान के आखिरी शाह के निर्वासित बेटे रजा पहलवी से मुलाकात की. इनके बीच ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर चर्चा हुई. बता दें कि पहलवी ईरान के बिखरे हुए विपक्ष की एक प्रमुख आवाज माने जा रहे हैं.

Advertisement
12:54 AM (5 घंटे पहले)

ईरान बोला- ट्रंप और नेतन्याहू 'मुख्य हत्यारे'

Posted by :- Vishnu Rawal

ट्रंप के पोस्ट पर ईरान का जवाब भी आया है. ईरानी सुरक्षा प्रमुख अली लारीजानी ने ट्रंप पर हमला किया है. उन्होंने लिखा- ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ईरानी लोगों के 'मुख्य हत्यारे' हैं.


 

12:37 AM (6 घंटे पहले)

ट्रंप ने बढ़ा दिया सस्पेंस

Posted by :- Vishnu Rawal

ट्रंप के 'मदद रास्ते में है' वाले पोस्ट ने हमले की आशंका बढ़ा दी. इसपर ट्रंप से सवाल किया गया- ईरान के लिए मदद भेजी जा रही है, इससे आपका क्या मतलब है? जवाब में ट्रंप ने कहा, 'आपको यह खुद ही पता लगाना होगा। मुझे माफ़ करें.' उन्होंने रिपोर्टर्स को यह भी बताया कि हाल के प्रदर्शनों में कितने प्रदर्शनकारी मारे गए हैं, इसका सही आंकड़ा कोई भी उन्हें नहीं बता पाया है.

12:35 AM (6 घंटे पहले)

ट्रंप ने कहा- मदद रास्ते में है

Posted by :- Vishnu Rawal

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ईरान के लोगों से विरोध प्रदर्शन जारी रखने की अपील की. उन्होंने लिखा, "ईरानी देशभक्तों, प्रोटेस्ट जारी रखो, अपने संस्थानों पर कब्जा करो. मदद रास्ते में है." हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि मदद किस तरह की होगी.

ट्रंप ने यह भी कहा, 'हत्यारों और अत्याचार करने वालों के नाम संभालकर रखो. उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. मैंने ईरानी अधिकारियों के साथ होने वाली सभी बैठकों को रद्द कर दिया है, जब तक प्रदर्शनकारियों की बेवजह हत्याएं बंद नहीं होतीं. मदद रास्ते में है.' इसके साथ ही उन्होंने "MIGA" यानी "Make Iran Great Again" के नारे को भी दोहराया.

12:34 AM (6 घंटे पहले)

डोनाल्ड ट्रंप की ईरानी प्रदर्शनकारियों से अपील

Posted by :- Vishnu Rawal

ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने हालात और भड़का दिए हैं. ट्रंप ने ईरानी प्रदर्शनकारियों से आंदोलन जारी रखने की अपील की और कहा कि मदद भेजी जा रही है. इसी बीच ईरानी अधिकारियों ने दो हफ्तों में करीब 2000 लोगों की मौत का दावा किया है.