'साइप्रस पर कब्जा करने वाला...', एर्दोगन ने नेतन्याहू की तुलना हिटलर से की तो भड़के इजरायली मंत्री

इजरायल एक तरफ गाजा पर हमले कर रहा है तो दूसरी तरफ उसने ईरान के साथ युद्ध छेड़ दिया है. इसे लेकर तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने नेतन्याहू को हिटलर बताया है. उनका कहना है कि नेतन्याहू हिटलर से भी आगे निकल गए हैं.

Advertisement
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने नेतन्याहू की तुलना हिटलर से की है (Photo- Reuters) तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने नेतन्याहू की तुलना हिटलर से की है (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू की तुलना जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की है. राष्ट्रपति एर्दोगन का कहना है कि नेतन्याहू नरसंहार करने में हिटलर से भी आगे निकल गए हैं. एर्दोगन ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त में की है जब इजरायल गाजा में हमले कर रहा है और उसने अब ईरान के साथ भी जंग शुरू कर दिया है.

Advertisement

इजरायल ने बीते शुक्रवार को ईरान पर हमला कर उसे भारी नुकसान पहुंचाया था. दोनों देशों के बीच हमले अब भी जारी है और इजरायल का कहना है कि ईरान परमाणु बम बनाने के करीब पहुंच गया है जिसे रोकने के लिए उसे हमला करना पड़ा. लेकिन ईरान इस आरोप से इनकार करता है और कहता है कि उसका परमाणु प्रोग्राम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है.

तुर्की के राष्ट्रपति का कहना है ईरान को इजरायली हमले का जवाब देने का वैध अधिकार है. बुधवार को संसद में बोलते हुए एर्दोगन ने कहा, 'द्वितीय विश्व युद्ध की सबसे भयावह तस्वीरें और वीडियो भी गाजा से आ रही तस्वीरों-वीडियो की भयावहता के आगे फीकी हैं. नरसंहार के मामले में नेतन्याहू हिटलर से बहुत पहले आगे निकल चुके हैं.'

एर्दोगन ने बयान पर इजरायली विदेश मंत्री ने दिखा दिया आईना

Advertisement

एर्दोगन के बयान पर इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सा’र ने उन्हें निशाना बनाया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'खुद को सुल्तान मानने वाले ने एक और भड़काऊ भाषण में, इजरायल और इजरायल के प्रधानमंत्री के खिलाफ भड़काऊ बातें कही है. एर्दोगन, जिन्होंने अपने नागरिकों की स्वतंत्रता और अधिकारों के साथ-साथ अपने देश के विपक्ष को दबाने में एक रिकॉर्ड कायम किया है, दूसरों को उपदेश देने की हिम्मत कर रहे हैं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'यह बहुत बड़ी विडंबना है कि जो इंसान खुद दूसरों की जमीन कब्जाता है, जिसने उत्तरी सीरिया पर आक्रमण किया और उत्तरी साइप्रस पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, वह नैतिकता और अंतरराष्ट्रीय कानून के नाम पर बोल रहा है. थोड़ी आत्म-जागरूकता आपके लिए फायदेमंद हो सकती है.'

इजरायल के हमले के बाद एर्दोगन ने ईरानी राष्ट्रपति से की थी बात

शुक्रवार को ईरान पर इजरायल ने हमला कर उसके नतांज परमाणु संयंत्र को नुकसान पहुंचाया था. हमले में ईरान के मिसाइल और ड्रोन ठिकाने भी बर्बाद हुए थे. इजरायली हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक भी मारे गए थे.

इस हमले की निंदा करते हुए तुर्की ने कहा था कि इजरायल पूरे क्षेत्र को एक बड़े युद्ध में धकेलना चाहता है. एर्दोगन ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान से भी बात की थी.

Advertisement

इसके बाद रविवार को तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने ओमान के सुल्तान हैतम बिन तारिक बिन तैमूर अल सईद से बात की थी. उन्होंने कहा कि ईरान पर इजरायल के हमले से क्षेत्रीय शांति को गंभीर खतरा पहुंचा है और मध्य-पूर्व एक और नया युद्ध नहीं झेल सकता है.

उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना करते हुए कहा कि उनका प्रशासन वैश्विक सुरक्षा और स्थिरता के लिए समस्या है. 

ये भी पढ़ेंसद्दाम हुसैन के केमिकल बम की तरह कोरी कल्पना तो नहीं है ईरान का परमाणु बम?  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement