कनाडा में भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या, हिरासत में लिया गया संदिग्ध हमलावर

कनाडा में सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है. ओटावा में एक भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. हालांकि, दूतावास का दावा है कि संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. कनाडा में भारतीय दूतावास ने एक्स पर घटना की पुष्टि की है.

Advertisement
कनाडा के रॉकलैंड में चाकूबाजी की घटना हुई है. कनाडा के रॉकलैंड में चाकूबाजी की घटना हुई है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

कनाडा में एक भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है. ये घटना ओटावा के पास रॉकलैंड इलाके की है. स्थानीय पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि हमले की वजह साफ नहीं हो सकी है. भारतीय दूतावास ने कहा, हम पीड़ित के परिवार के संपर्क में हैं. अधिकारियों ने मौत के कारण का खुलासा नहीं किया है.

Advertisement

कनाडा में भारतीय दूतावास ने एक्स पर घटना की पुष्टि की और कहा, ओटावा के पास रॉकलैंड में चाकू घोंपकर एक भारतीय नागरिक की दुखद मौत से हम बहुत दुखी हैं. पुलिस ने कहा है कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. हम शोक संतप्त परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करेंगे. स्थानीय कम्युनिटी संगठन के जरिए परिवार के निकट संपर्क में हैं.

मौत के कारण का खुलासा नहीं

सीबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्लेरेंस-रॉकलैंड में एक व्यक्ति मृत पाया गया है. मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों ने मौत के कारण का खुलासा नहीं किया है या यह भी साफ नहीं किया है कि ये हत्या किस वजह से हुई है.

घटना के बारे में जुटाई जा रही जानकारी

सीबीसी न्यूज के अनुसार, ओंटारियो प्रांतीय पुलिस ने रॉकलैंड निवासियों को क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने की चेतावनी दी है. शुरुआती तौर पर भारतीय नागरिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. यह भी नहीं बताया गया है कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति पर कोई आरोप लगाया जाएगा या नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement