भारत तुर्की को क्या-क्या मदद कर रहा है? हेल्प डेस्क बनाया, एयरफोर्स के प्लेन से भेजी राहत सामग्री

भूकंप से तबाह होते तुर्की के लिए भारत ने मदद भेजी है. मुसीबत की घड़ी में सहायता भेजने पर तुर्की ने भारत की तारीफ की है. भारत में तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने ट्वीट कर कहा कि मुश्किल समय में काम आने वाला ही सच्चा दोस्त होता है. भारत का तहेदिल से शुक्रिया.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी/तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन (File Photo) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी/तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

भूकंप ने तुर्की और सीरिया में भीषण तबाही मचाई है. अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 15 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हैं. 5.6 हजार घर और इमारतें पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं. मुश्किल की इस घड़ी में भारत तुर्की की मदद के लिए आगे आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर भारत ने तुर्की को फौरन मदद भेजी है.

Advertisement

भारत से NDRF की रेस्क्यू टीम, दवाइयां और मेडिकल टीम का पहला जत्था तुर्की के लिए रवाना हो गया है. राहत सामग्री एयर फोर्स के प्लेन से भेजी गई है. बुरे वक्त में भारत की इस मदद पर तुर्की ने तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है.

भारत के विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने भारत में स्थित तुर्की के दूतावास पहुंचकर मुसीबत की इस घड़ी में साथ खड़े होने का वादा किया. तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल से मिलकर मुरलीधरन ने भूकंप से हुई तबाही पर दुख जताया और भारत की तरफ से की जाने वाली मदद के बारे में भी बताया.

इस मुलाकात के बाद फिरात सुनेल ने ट्वीट कर भारत का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, 'हिंदी और तुर्की दोनों भाषाओं में दोस्त आम बोलचाल का शब्द है. उन्होंने आगे कहा कि तुर्की भाषा में एक कहावत है. Dost kara günde belli olur यानी मुश्किल समय में काम आने वाला ही सच्चा दोस्त होता है (a friend in need is a friend indeed). भारत का तहेदिल से शुक्रिया. तुर्की में भूकंप के चलते अब तक करीब 4,300 लोगों की मौत हो चुकी है. 4 हजार से ज्यादा इमारतें भूकंप के कारण जमींदोज हो चुकी हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement