Newyork: न्यूयॉर्क फायरिंग मामले में हमलावर पर 38 लाख रुपये के इनाम का ऐलान

न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन में मंगलवार सुबह एक शख्स ने पहले तो गैस बम फेंका फिर लोगों पर गोलियां बरसा दीं. इस हमले में 10 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.

Advertisement
पुलिस ने हमलावर की पहचान बताई पुलिस ने हमलावर की पहचान बताई

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST
  • कंस्ट्रक्शन वर्कर के कपड़ों में आया था हमलावर
  • गोलीबारी के समय पहन रखा था गैस मास्क

न्यूयॉर्क में मेट्रो स्टेशन में फायरिंग मामले में पुलिस ने हमलावर पर 50 हजार डॉलर यानी करीब 38 लाख रुपये के इनाम का ऐलान कर दिया है. फ्रैंक रॉबर्ट जेम्स गोलियां दागने के मामले में वांछित है. पुलिस ने पब्लिक नोटिस जारी कर कहा कि अगर कोई इस हमालवर की गिरफ्तारी के लिए जानकारी देगा तो उसे $50,000 तक का इनाम दिया जाएगा. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें संदिग्ध की कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें. 

Advertisement

फायरिंग में 10 लोग हुए थे जख्मी

न्यूयॉर्क में मंगलवार सुबह ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन पर हुई गोलीबारी में 10 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे. अभी घायलों का इलाज चल रहा है. कई लोगों पर गोली चलाई गई है. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद स्टेशन पर धुंआ भी था. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने कहा था कि गोली चलाने वाला शख्स मेट्रो स्टेशन में कंस्ट्रक्शन वर्कर के कपड़ों में आया था.

पुलिस ने जारी की हमलावर की तस्वीर

जांच एजेंसियों द्वारा हमलावर का हुलिया जारी कर दिया गया है. 62 वर्षीय हमलावर की सात तस्वीरें जारी कर पुलिस ने बताया कि आरोपी का कद पांच फिट पांच इंच है. 

हमलावर ने पहन रखा था गैस मास्क 

हमलावर ने गोलीबारी के समय गैस मास्क पहन रखा था. हमले से पहले उसने मेट्रो में धुआं किया था और फिर फायरिंग शुरू की. ऐसे में किसी भी यात्री को भागने का मौका नहीं मिला. एक चश्मदीद ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया है कि जब ये हमला हुआ उन्होंने गोलियां गिनने का प्रयास किया, लेकिन कितनी चलीं नहीं गिन पाईं.

Advertisement

(इनपुट: अरविंद)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement