'इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट केस में 11 जून को मिलेगी जमानत', PTI चीफ गौहर अली का दावा

गौहर अली खान ने शनिवार को एआरवाई न्यूज को बताया कि पीटीआई विपक्षी दलों के साथ मिलकर एक आंदोलन शुरू करेगी, जिसका नेतृत्व जेल से पार्टी के मुख्य संरक्षक इमरान खान करेंगे. उन्होंने विपक्षी दलों से देश के अस्तित्व और सुरक्षा की खातिर पीटीआई में शामिल होने का आग्रह किया और बताया कि आगामी बजट के लिए रणनीति को अंतिम रूप दे दिया गया है.

Advertisement
पार्टी सहयोगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की 11 जून को रिहाई संभव. (PTI Photo) पार्टी सहयोगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की 11 जून को रिहाई संभव. (PTI Photo)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 11 जून को जमानत मिलने की संभावना है. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHC) 190 मिलियन पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट मामले में खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की सजा को निलंबित करने की मांग वाली याचिकाओं पर 11 जून को सुनवाई करेगा. क्रिकेटर से राजनेता बने 72 वर्षीय इमरान खान को कई मामलों में अगस्त 2023 से अदियाला जेल में रखा गया है. 

Advertisement

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख गौहर अली खान ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के संस्थापक को  जमानत मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि 11 जून खान और उनकी पत्नी दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होगा, लेकिन उन्होंने कोई विशेष कारण नहीं बताया. इससे पहले, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में याचिकाओं की सुनवाई 11 जून तक के लिए स्थगित कर दी थी. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (National Accountability Bureau) द्वारा अपनी दलीलें तैयार करने के लिए अतिरिक्त समय का अनुरोध करने के बाद सुनवाई स्थगित कर दी गई.

यह भी पढ़ें: अमेरिका से एयर डिफेंस सिस्टम की भीख मांग रहा पाकिस्तान, कहा- भारत ने 80 फाइटर जेट से दागीं 400 मिसाइलें

गौहर अली खान ने शनिवार को एआरवाई न्यूज को बताया कि पीटीआई विपक्षी दलों के साथ मिलकर एक आंदोलन शुरू करेगी, जिसका नेतृत्व जेल से पार्टी के मुख्य संरक्षक इमरान खान करेंगे. उन्होंने विपक्षी दलों से देश के अस्तित्व और सुरक्षा की खातिर पीटीआई में शामिल होने का आग्रह किया और बताया कि आगामी बजट के लिए रणनीति को अंतिम रूप दे दिया गया है. उन्होंने कहा, 'पार्टी इस बारे में 9 जून को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेगी.' पिछले महीने की शुरुआत में इमरान खान ने कहा था कि वह केंद्र में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के खिलाफ अपनी पार्टी के आगामी विरोध आंदोलन का नेतृत्व जेल से करेंगे. 

Advertisement

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रमुख नेता अली अमीन गंदापुर ने इस सप्ताह की शुरुआत में ईद-उल-अजहा के बाद पार्टी प्रमुख की रिहाई के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करने की धमकी दी थी. खान, जो कई मामलों का सामना कर रहे हैं और उनमें से कुछ में दोषी ठहराए जा चुके हैं, ने बार-बार दावा किया है कि पिछले साल 8 फरवरी के आम चुनावों में ‘बड़े पैमाने पर धांधली’ हुई थी. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को जनादेश चोर कहा है. 

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान ने दशकों तक अमेरिका को उल्लू बनाया, अब चीन की बारी...', पूर्व IAF अफसर ने खोली पोल

राजनीतिक मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष सहायक राणा सनाउल्लाह ने शनिवार को पंजाब के अपने गृह नगर फैसलाबाद में मीडिया से बात करते हुए पीटीआई से आग्रह किया कि वह शहबाज शरीफ की वार्ता के लिए बैठक की पेशकश को स्वीकार कर ले तथा चुनाव कानूनों में संशोधन के लिए सरकार के साथ बैठे. गौहर ने दावा किया कि इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को पीटीआई संस्थापक पर दबाव बनाने के लिए बिना किसी आरोप के जेल में रखा गया है और संस्थापक की रिहाई के लिए कोई सौदा नहीं किया जाएगा. उन्होंने पीटीआई के भीतर आंतरिक मतभेद की अफवाहों को भी खारिज कर दिया.

Advertisement

कुछ वर्ष पहले, यूनाइटेड किंगडम की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (National Crime Agency) ने प्रॉपर्टी टाइकून मलिक रियाज के परिवार के साथ 190 मिलियन पाउंड के समझौते पर सहमति व्यक्त की थी. डॉन में पहले छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एनसीए ने अगस्त 2019 में घोषणा की थी कि उसे 100 मिलियन पाउंड वाले आठ बैंक खातों को फ्रीज करने के आदेश दिए गए थे, 'जिनके बारे में संदेह है कि वे किसी विदेशी देश में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार से प्राप्त हुए हैं.' एनसीए ने कहा कि उसने इमरान खान की पीटीआई द्वारा संचालित तत्कालीन सरकार को सूचित किया था.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने बकरीद पर फिर छेड़ा कश्मीर राग... LoC पर दिखे जनरल आसिम मुनीर, सैनिकों से कही ये बात

डॉन ने कहा कि आरोप है कि खान ने जवाबदेही पर अपने सहयोगी शहजाद अकबर से मामले को सुलझाने के लिए कहा, जिसने बदले में नेशनल ट्रेजरी से संबंधित जब्त धन को बहरिया टाउन की देनदारी के खिलाफ समायोजित करके मामले को समाप्त कर दिया. मलिक रियाज की रियल एस्टेट फर्म बहरिया टाउन लिमिटेड ने कराची के बाहरी इलाके मलीर में हजारों एकड़ जमीन अवैध रूप से अधिग्रहित की थी. इसने सैकड़ों एकड़ जमीन अल-कादिर ट्रस्ट को दान कर दी थी, जो एक गैर-लाभकारी संस्था है जिसके केवल दो ट्रस्टी हैं- इमरान खान और बुशरा बीबी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement